ETV Bharat / state

सपा विधायक ने रामलला के दर्शन की जताई इच्छा, कहा-हमें भी मिले न्योता - राम मंदिर 2024

Ram Mandir Invitation: विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इसके लिए यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपने साथ ही यूपी विधानसभा के सभी सदस्यों को 22 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए ले जाने का प्रस्ताव दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 1:14 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र के बारे में बताते सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह.

अमेठी: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति की आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा समरोह को लेकर राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल भी तेज है. प्राण प्रतिष्ठा समरोह में निमंत्रण को लेकर नेताओं में घमासान मचा हुआ है. ऐसे में गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा जताई है.

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इसके लिए यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपने साथ ही यूपी विधानसभा के सभी सदस्यों को 22 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए ले जाने का प्रस्ताव दिया है. विधान सभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राकेश प्रताप सिंह ने लिखा है कि "मेरी हार्दिक इच्छा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ 22 जनवरी को पवित्र स्थल अयोध्या धाम में जन-जन के प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर में बाल विग्रह स्वरूप के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकूं."

इसके साथ उन्होंने सतीश महाना को पत्र में आगे लिखा है कि सभी सदस्य आपके संरक्षण में वहां पहुंच सकें. पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि विधानसभा के सभी वर्तमान सदस्यों को अयोध्या धाम ले जाने, लाने, ठहरने एवं दर्शनार्थ उचित स्थान दिलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए आदेश दिया जाए.

सपा विधायक ने कहा कि मैंने तो पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से अनुरोध किया है कि 22 तारीख को उत्तर प्रदेश के समस्त विधायकों को अयोध्या ले चलें. उचित स्थान पर बैठाकर प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हम लोग सम्मिलित हो सकें. ऐसा सौभाग्य प्राप्त करवाएं कि हम सब विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोध्या पहुंच सके.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का अयोध्या गोलीकांड पर बड़ा बयान, बोले- कार सेवकों पर गोली चलाना सही था

विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र के बारे में बताते सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह.

अमेठी: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति की आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा समरोह को लेकर राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल भी तेज है. प्राण प्रतिष्ठा समरोह में निमंत्रण को लेकर नेताओं में घमासान मचा हुआ है. ऐसे में गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा जताई है.

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इसके लिए यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपने साथ ही यूपी विधानसभा के सभी सदस्यों को 22 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए ले जाने का प्रस्ताव दिया है. विधान सभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राकेश प्रताप सिंह ने लिखा है कि "मेरी हार्दिक इच्छा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ 22 जनवरी को पवित्र स्थल अयोध्या धाम में जन-जन के प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर में बाल विग्रह स्वरूप के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकूं."

इसके साथ उन्होंने सतीश महाना को पत्र में आगे लिखा है कि सभी सदस्य आपके संरक्षण में वहां पहुंच सकें. पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि विधानसभा के सभी वर्तमान सदस्यों को अयोध्या धाम ले जाने, लाने, ठहरने एवं दर्शनार्थ उचित स्थान दिलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए आदेश दिया जाए.

सपा विधायक ने कहा कि मैंने तो पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से अनुरोध किया है कि 22 तारीख को उत्तर प्रदेश के समस्त विधायकों को अयोध्या ले चलें. उचित स्थान पर बैठाकर प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हम लोग सम्मिलित हो सकें. ऐसा सौभाग्य प्राप्त करवाएं कि हम सब विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोध्या पहुंच सके.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का अयोध्या गोलीकांड पर बड़ा बयान, बोले- कार सेवकों पर गोली चलाना सही था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.