ETV Bharat / state

यूपी में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- सांसद के घर मिले 200 करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम - स्मृति ईरानी अमेठी दौरा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani target Congress) ने शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 7:58 PM IST

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर में थीं. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. कहा कि एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व हर दिन नए-नए घोटाले करने का दुस्साहस कर रहा है. जहां घोटाला वहीं कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के घर से मिले दो सौ करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम है, इसके जवाब का इंतजार रहेगा.

कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि इंसान के साथ-साथ मशीन थक गई है, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट नेता के घर से अभी भी पैसा बरामद हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के 200 करोड़ रुपये कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद के घर से मिलना, यह गांधी खानदान में किसका एटीएम है. इस प्रश्न के उत्तर का इंतजार रहेगा.

जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता : केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस का यह पहला सांसद नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस के एक सांसद को न्यायालय ने सजा दे रखी है. ऐसा क्यों है कि जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता का नाम आता है. केंद्रीय मंत्री ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भ्रमण किया. उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उनका हालचाल लिया. स्मृति ईरानी धनीजलाल पुर माधवपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चल रहे हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया.

शाहजहांपुर में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा : भाजपा कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जोरदार धरना प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक सिवाय घोटाले के और कुछ नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस पिछले शासन काल में भी भ्रष्टाचार में डूबी रही थी.

बलरामपुर में भी भाजपाइयों ने की नारेबाजी : बलरामपुर में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से करोड़ों रुपये बरामद होने पर भाजपाइयों ने शनिवार को वीर विनय चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने कांग्रेस का पुतला फूंका. भाजपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार डॉ. अनुपम शुक्ला को सौंपा. सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.

फर्रुखाबाद में भी विरोध : फर्रुखाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता त्रिपोलिया चौक पर एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका. जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उनके शीर्ष नेतृत्व भी इसमें साझेदार है.

प्रयागराज में भी नारेबाजी : कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शनिवार को प्रयागराज में भी भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की. जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धरना दिया. सांसद रीता बहुगुणा ने कहा कि जिन भी राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भ्रष्टाचार चरम पर है.

मेरठ में भी विरोध, मंत्री बोले- कांग्रेस नेताओं ने साध ली चुप्पी : मेरठ में भी काग्रेस का विरोध किया गया. राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा सांसद के घर से मिले रुपयों को जनता के हित में लगाया जाएगा. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है. राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि डीएम के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.

महराजगंज में भाजपा नेताओं ने फूंका पुतला : महराजगंज में जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कांग्रेस व भ्र्ष्टाचार का पुतला फूंका. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय, सन्नी अग्रहरि, अशोक तिवारी, सोनू अग्रहरि, विजत गौड़, प्रभाकर, सत्यम चौबे, राज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा और भाजयुमो के पदाधिकारी मौजूद रहे.

कुशीनगर में भाजपाइयों ने निकाला विरोध मार्च : कुशीनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविन्द्र नगर पार्टी कार्यालय से रविन्द्र नाथ टैगोर चौक तक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला. इसके बाद पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कांग्रेस पार्टी पर देश को लूटने का आरोप लगाया. खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अरबों रुपये नकद बरामद होना कोई सामान्य घटना नहीं है.

श्रावस्ती में जिलाध्यक्ष बोले- भ्रष्टाचार का माल रखते हैं कांग्रेसी : श्रावस्ती में भी भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने किया. भाजपा जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे तक मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सांसद के घर से मिले भ्रष्टाचार का अपार धन बताता है कि कांग्रेस व राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचार का माल रखते हैं.

वाराणसी में भी सड़क पर उतरे कांग्रेसी : वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वाराणसी महानगर प्रभारी कमलेश झा समेत शहरी सभासद और पदाधिकारियों ने विरोध जताया. धीरज साहू का पुतला दहन किया. महिला मोर्चा की काशी क्षेत्र अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता क्या-क्या दावे करते हैं और जमीन पर इसके नेता कितने भ्रष्ट हैं.

चंदौली में सांसद दर्शना सिंह बोलीं- कांग्रेस का इतिहास घोटालों का : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह शनिवार को चन्दौली दौरे पर थीं. उन्होंने 151 दिव्यांगों में ट्राई साइकिल व अन्य जरूरी उपकरण का वितरण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद के यहां भारी मात्रा में कैश मिलने पर कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार को लेकर काला इतिहास रहा है. कांग्रेस की सरकार में लाखों करोड़ के घोटाले का इतिहास रहा है.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा मार्च से, जानिए- एक सुविधा से कितने निशाने साध रही योगी सरकार

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर में थीं. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. कहा कि एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व हर दिन नए-नए घोटाले करने का दुस्साहस कर रहा है. जहां घोटाला वहीं कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के घर से मिले दो सौ करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम है, इसके जवाब का इंतजार रहेगा.

कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि इंसान के साथ-साथ मशीन थक गई है, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट नेता के घर से अभी भी पैसा बरामद हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के 200 करोड़ रुपये कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद के घर से मिलना, यह गांधी खानदान में किसका एटीएम है. इस प्रश्न के उत्तर का इंतजार रहेगा.

जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता : केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस का यह पहला सांसद नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस के एक सांसद को न्यायालय ने सजा दे रखी है. ऐसा क्यों है कि जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता का नाम आता है. केंद्रीय मंत्री ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भ्रमण किया. उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उनका हालचाल लिया. स्मृति ईरानी धनीजलाल पुर माधवपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चल रहे हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया.

शाहजहांपुर में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा : भाजपा कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जोरदार धरना प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक सिवाय घोटाले के और कुछ नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस पिछले शासन काल में भी भ्रष्टाचार में डूबी रही थी.

बलरामपुर में भी भाजपाइयों ने की नारेबाजी : बलरामपुर में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से करोड़ों रुपये बरामद होने पर भाजपाइयों ने शनिवार को वीर विनय चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने कांग्रेस का पुतला फूंका. भाजपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार डॉ. अनुपम शुक्ला को सौंपा. सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.

फर्रुखाबाद में भी विरोध : फर्रुखाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता त्रिपोलिया चौक पर एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका. जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उनके शीर्ष नेतृत्व भी इसमें साझेदार है.

प्रयागराज में भी नारेबाजी : कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शनिवार को प्रयागराज में भी भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की. जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धरना दिया. सांसद रीता बहुगुणा ने कहा कि जिन भी राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भ्रष्टाचार चरम पर है.

मेरठ में भी विरोध, मंत्री बोले- कांग्रेस नेताओं ने साध ली चुप्पी : मेरठ में भी काग्रेस का विरोध किया गया. राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा सांसद के घर से मिले रुपयों को जनता के हित में लगाया जाएगा. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है. राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि डीएम के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.

महराजगंज में भाजपा नेताओं ने फूंका पुतला : महराजगंज में जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कांग्रेस व भ्र्ष्टाचार का पुतला फूंका. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय, सन्नी अग्रहरि, अशोक तिवारी, सोनू अग्रहरि, विजत गौड़, प्रभाकर, सत्यम चौबे, राज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा और भाजयुमो के पदाधिकारी मौजूद रहे.

कुशीनगर में भाजपाइयों ने निकाला विरोध मार्च : कुशीनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविन्द्र नगर पार्टी कार्यालय से रविन्द्र नाथ टैगोर चौक तक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला. इसके बाद पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कांग्रेस पार्टी पर देश को लूटने का आरोप लगाया. खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अरबों रुपये नकद बरामद होना कोई सामान्य घटना नहीं है.

श्रावस्ती में जिलाध्यक्ष बोले- भ्रष्टाचार का माल रखते हैं कांग्रेसी : श्रावस्ती में भी भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने किया. भाजपा जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे तक मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सांसद के घर से मिले भ्रष्टाचार का अपार धन बताता है कि कांग्रेस व राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचार का माल रखते हैं.

वाराणसी में भी सड़क पर उतरे कांग्रेसी : वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वाराणसी महानगर प्रभारी कमलेश झा समेत शहरी सभासद और पदाधिकारियों ने विरोध जताया. धीरज साहू का पुतला दहन किया. महिला मोर्चा की काशी क्षेत्र अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता क्या-क्या दावे करते हैं और जमीन पर इसके नेता कितने भ्रष्ट हैं.

चंदौली में सांसद दर्शना सिंह बोलीं- कांग्रेस का इतिहास घोटालों का : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह शनिवार को चन्दौली दौरे पर थीं. उन्होंने 151 दिव्यांगों में ट्राई साइकिल व अन्य जरूरी उपकरण का वितरण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद के यहां भारी मात्रा में कैश मिलने पर कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार को लेकर काला इतिहास रहा है. कांग्रेस की सरकार में लाखों करोड़ के घोटाले का इतिहास रहा है.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा मार्च से, जानिए- एक सुविधा से कितने निशाने साध रही योगी सरकार

Last Updated : Dec 9, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.