अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. उन्होंने पहली बार विधान परिषद चुनाव में मतदान करने का रिकॉर्ड दर्ज किया. केंद्रीय मंत्री ने गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. इसके बाद वो रायबरेली के लिए रवाना हो गईं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेठी से वोटर के नाते उनका पहला वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास को नए स्वरूप में परिभाषित कर क्षेत्र में विकास कर करेंगे.
यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: CM योगी ने कहा- 40 साल बाद विधान परिषद में बहुमत हासिल करने जा रही भाजपा
बता दें कि अमेठी आते हुए उनका काफिला एक मतदान केंद्र पर रुका. वहां उन्होंने बूथ के बाहर लोगों का हालचाल लिया. वोट देकर स्मृति ईरानी रायबरेली के सलोन के लिए रवाना हो गईं. वहां सलोन विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप