अमेठी: लखनऊ की ओर जा रही सुलतानपुर डिपो की बस पटई गांव के पास फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस पर सवार दो महिला यात्री घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
सुलतानपुर डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस मुसाफिरखाना से निकलकर पूरे पटई गांव के पास फोरलेन बाइपास पर चढ़ रही थी. इसी दौरान बाइपास के रास्ते लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें- तेलंगाना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
इस बस में सवार शना और शालू घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना भेजा दिया. वहीं टक्कर मारने वाली ट्रक मौके से फरार हो गई.