ETV Bharat / state

अमेठी: टॉप टेन सूची में शामिल दो शातिर अपराधी गिरफ्तार - अमेठी में शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने टॉप टेन सूची में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

etv bharat
दो टॉप टेन शातिर अपराधी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:47 AM IST

अमेठी: जिले में पुलिस ने टॉप टेन सूची में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक अवैध तमंचा, जो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. मामला जिले के मोहनलालगंज थाने का है.

पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गड़ेहरी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपरोधियों में राजकुमार सिंह उर्फ रजवल और भारत पासी है. उन्होंने बताया कि रजवल के पास से एक तमंचा, दो 315 बोर के जिंदा कारतूस और एक लोहे की सरिया बरामद की गई है. वहीं भारत पासी के कब्जे से एक चाकू, एक लोहे की सरिया और विभिन्न तालों की चाबी का एक गुच्छा बरामद किया गया है.

वहीं दोनों अपराधी बाइक के कागजात भी नहीं दिखा पाए और पुलिस ने उसे भी कब्जे में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि रजवल थाना मोहनगंज का टॉप-10 अपराधी है और उस पर अमेठी व रायबरेली जिले में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं भारत पासी पर अमेठी जिले में 11 मुकदमे दर्ज हैं.

अमेठी: जिले में पुलिस ने टॉप टेन सूची में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक अवैध तमंचा, जो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. मामला जिले के मोहनलालगंज थाने का है.

पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गड़ेहरी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपरोधियों में राजकुमार सिंह उर्फ रजवल और भारत पासी है. उन्होंने बताया कि रजवल के पास से एक तमंचा, दो 315 बोर के जिंदा कारतूस और एक लोहे की सरिया बरामद की गई है. वहीं भारत पासी के कब्जे से एक चाकू, एक लोहे की सरिया और विभिन्न तालों की चाबी का एक गुच्छा बरामद किया गया है.

वहीं दोनों अपराधी बाइक के कागजात भी नहीं दिखा पाए और पुलिस ने उसे भी कब्जे में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि रजवल थाना मोहनगंज का टॉप-10 अपराधी है और उस पर अमेठी व रायबरेली जिले में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं भारत पासी पर अमेठी जिले में 11 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.