अमेठी: जनपद में 14 वर्षीय प्रिंस दुनिया की सबसे गंभीर बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से जूझ रहा है. इस बीमारी के इलाज का खर्च लगभग 16 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. बीमारी से ग्रसित बालक के स्वजनों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही कई जिलों में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इलाज के लिए मदद की मुहिम को छेड़ रखा है.
जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नारा अढ़नपुर के निहाल दुबे का पुरवा गांव का 14 वर्षीय मासूम स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से पीड़ित है. जानकारी के मुताबिक बच्चे के जन्म से पहले ही इसके बाबा परलोक सिधार गए थे. इसकी एक बड़ी बहन भी है, जो कक्षा 8 में पढ़ती है. इसके पिता की बहुत पहले ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है. मां ने दूसरा विवाह रचा लिया और वह अपनी नई ससुराल में रहने लगी. प्रारंभ में वह अपने बेटे को साथ ले गई थी लेकिन सौतेले पिता के द्वारा प्रिंस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. इस वजह से प्रिंस वहां से अपने मामा के घर चला गया.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी की ड्रीम सिटी अयोध्या के रिहायशी इलाके दो दिन की बारिश में जलमग्न
इसी बीच प्रिंस को पैरों से दिक्कत होनी शुरू हुई और उसके चचेरे चाचा के द्वारा पहले रायबरेली से लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में दिखाया गया, जहां पर जांच के उपरांत पता लगा कि प्रिंस को स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी ने जकड़ रखा है जो धीरे-धीरे मांसपेशियों को खत्म करती जाएगी. आने वाले समय में उसके जीवन में संकट उत्पन्न हो जाएगा. इसका इलाज भारत में नहीं है. विदेश से एक इंजेक्शन आता है, जो बहुत ही महंगा है. स्वजनों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए है. यही एक ऐसा इंजेक्शन है, जो प्रिंस की जान बचा सकता है.
यह भी पढ़ें- सपना चौधरी कोर्ट में हुईं हाजिर, गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने किया रिकॉल
बता दें कि परिजनों ने क्षेत्रीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के मुखिया नरेंद्र मोदी सहित आम जनमानस से अपील की है. कहा है कि प्रिंस के जीवन को बचाने मे अपना योगदान करें, जिससे किसी तरह से वह इंजेक्शन प्रिंस को लगाया जा सके. उसकी जान बच सके, क्योंकि कहीं ना कहीं वह इकलौता अपनी बूढ़ी दादी के हाथों की लाठी है, क्योंकि उसकी दादी भी पैरालिसिस की शिकार है. घर में एक छोटी सी परचून की दुकान चलाकर वह दो वक्त की रोटी टचलाती है. अभी तक प्रिंस की सहायता के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लवकेश कुमार सिंह ने 51000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.