ETV Bharat / state

अमेठी: मुंबई से लौटे दो युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 5

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मुंबई से लौटकर आए अमेठी के दो युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है.

two new corona positive case in amethi
अमेठी में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हुई
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:34 PM IST

अमेठी: दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी के सिलसिले से गए लोग लगातार जनपद में आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में मुंबई से लौटकर आए दो युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. प्रशासन ने दोनों युवकों को सुलतानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करा दिया. अब तक जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है.

डीएम अरुण कुमार ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के शुकुल बाजार स्थित बादलगढ़ गांव में दो युवक बीते दिनों मुंबई से आए थे. इन्हें शुकुल बाजार में बने शेल्टर होम में क्वारंटाइन कराया गया था. दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही इन्हें सुलतानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया.

डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए थे कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन होगा. उक्त स्थान को एक किलोमीटर की रेंज में सील कर दिया गया है. जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए पांच से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठे नहीं होंगे.

इससे पहले लोगों में कोरोना की पुष्टि
6 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों अजमेर से अमेठी आए थे और इन्हें क्वारंटाइन सेंटर तिलोई से सुलतानपुर के कुड़वार स्थित एल-1 कोविड हास्पिटल में भेजा गया था. इससे पहले भी मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन की गई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. बीते 1 मई को बस से ये सभी 28 लोग अजमेर से अमेठी आए थे.

अमेठी: दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी के सिलसिले से गए लोग लगातार जनपद में आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में मुंबई से लौटकर आए दो युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. प्रशासन ने दोनों युवकों को सुलतानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करा दिया. अब तक जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है.

डीएम अरुण कुमार ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के शुकुल बाजार स्थित बादलगढ़ गांव में दो युवक बीते दिनों मुंबई से आए थे. इन्हें शुकुल बाजार में बने शेल्टर होम में क्वारंटाइन कराया गया था. दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही इन्हें सुलतानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया.

डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए थे कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन होगा. उक्त स्थान को एक किलोमीटर की रेंज में सील कर दिया गया है. जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए पांच से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठे नहीं होंगे.

इससे पहले लोगों में कोरोना की पुष्टि
6 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों अजमेर से अमेठी आए थे और इन्हें क्वारंटाइन सेंटर तिलोई से सुलतानपुर के कुड़वार स्थित एल-1 कोविड हास्पिटल में भेजा गया था. इससे पहले भी मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन की गई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. बीते 1 मई को बस से ये सभी 28 लोग अजमेर से अमेठी आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.