अमेठी: विधान परिषद चुनाव में आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. सुलतानपुर-अमेठी सीट के लिए हुए विधान परिषद के चुनाव में सपा से गायत्री प्रजापति और भाजपा से निवर्तमान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह मैदान में थे और इन्हीं दोनों के बीच मुख्य तौर पर मुकाबला रहा. लेकिन आज नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या गायत्री परिवार में एमएलए के बाद एमएलसी पद भी जाएगा या फिर जीत का सेहरा चार बार के एमएलसी रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह के सिर बंधेगा. यह चुनाव भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ, जहां अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी का भी इस चुनाव में इम्तिहान होना है.
बता दें कि विधान परिषद चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से नगर पालिका के बरात घर में शुरू हो गई है. वहीं, मतदान के लिए बनाए गए 28 केंद्रों की गणना दो राउंड में पूरी हो जाएगी. गणना को देखते हुए करीब दो घंटे में एमएलसी चुनाव का नतीजा घोषित होने की उम्मीद है. जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. बताया गया कि गणना के लिए आयोग के निर्देश पर 14 टेबल लगाए गए हैं. टेबल व मतपेटियों की संख्या को देखते हुए गणना दो ही राउंड में समाप्त हो जाएगी. गणना के लिए टेबलवार प्रत्याशियों के एजेंटों को पास जारी कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को हुए मतदान में अमेठी-सुलतानपुर विधान परिषद क्षेत्र के लिए मतदान हुआ था. सुलतानपुर में चुनाव के लिए 15 बूथों पर शुरुआती दौर में मतदान काफी धीमा था तो वहीं, सुबह 10 बजे तक अमेठी व सुलतानपुर के बूथों को मिलाकर महज 14.66 फीसदी वोट ही पड़ सके थे. इसके बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और दो घंटे बाद दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 61.01 पर पहुंच गया. इसके दो घंटे बाद दो बजे तक अधिकांश वोटरों ने मतदान कर दिया था. दो बजे तक 91.73 फीसदी वोट पड़े थे. इसके उपरांत शाम को चार बजे मतदान समाप्ति पर अमेठी व सुलतानपुर को मिलाकर 98.77 फीसदी मतदान हुआ था.
एमएलसी चुनाव में अमेठी-सुलतानपुर के कुल 3895 मतदाताओं में से 3847 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था तो वहीं, 48 वोटरों ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया था. अमेठी के सभी 13 विकास खंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां 98.03% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बताते चलें कि जनपद अमेठी में कुल 1675 मतदाताओं के सापेक्ष 1642 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिनमें 859 पुरुष मतदाता और 783 महिला मतदाताओं ने वोट डाले थे. विकास खंड बाजार स्कूल में 135, जगदीशपुर में 188, मुसाफिरखाना में 131, भादर में 118, भेटुआ में 98, संग्रामपुर में 76, अमेठी में 128, गौरीगंज में 140, शाहगढ़ में 78, जामों में 150, तिलोई में 132, सिंहपुर में 154, तथा बहादुरपुर में 114 मत पड़े थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप