अमेठी : आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. यूपी प्रभारी और आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी का इंजन अदानी के लिए काम करता है. योगी के इंजन में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं. बच्चों को स्कूल में नमक रोटी खाने को मिल रही है.'
यूपी प्रभारी एवं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को एक दिवसीय चुनावी दौरे पर अमेठी में थे. उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मलिक मोहम्मद जायसी की पवित्र जन्मस्थली से एकता का संदेश जाएगा. यहां झाड़ू चलेगी. आप प्रत्याशी राजकुमारी निर्मल को जीत मिलेगी. आगे उन्होंने कहा कि मोदी का इंजन अदानी के लिए काम करता है. सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं. बच्चों को नमक रोटी खाने को मिल रहा है. कानून व्यवस्था बदतर है. उन्होंने सरकार को फेल बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं. अब नया इंजन चाहिए. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी वाला झाड़ू वाला नया इंजन चाहिए.'
प्रवर्तन निदेशालय को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'ईडी झूठी जांच करती है. ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने ईडी की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराब घोटाले मामले में ईडी की सारी जांच झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने ईडी की जांच को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ईडी ने गलती स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि ईडी ने लिखकर मुझे दिया की गलती से उनका नाम जांच में पड़ गया था. यह अपने आप में किसी मजाक से कम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल सिंह का संजय सिंह कैसे हो सकता है. राहुल सिंह का संजय सिंह हो सकता है तो किसी केंद्रीय मंत्री का नाम क्यों नहीं हो गया. जानबूझकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन अब ईडी पूरे देश के सामने एक्सपोज हो गई है. आपको बताते चलें कि यूपी प्रभारी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा और रोड शो करने अमेठी दौरे पर थे. संजय सिंह ने जायस नगर पालिका में अपने प्रत्याशी राजकुमारी निर्मल के पक्ष में वोट देने की अपील की. इसके बाद उनका काफिला अमेठी के लिए निकल गया. जहां अमेठी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रीना जायसवाल के समर्थन में रोड शो प्रस्तावित है.'