अमेठी: जनपद में सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए सांसद स्मृति ईरानी ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले के चार प्रमुख मार्गों की सूची सौपते हुए उन्हें दुरुस्त करवाने की मांग की .
स्ट्रीट लाइट और नाली के निर्माण को लेकर लिखा पत्र-
स्मृति ईरानी ने फैजाबाद-जगदीशपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग की है. जिले में बाईपास निर्माण कार्य को भी शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की. उन्होंने बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के फुरसतगंज, तेंदुआ,बहादुरपुर, बाबूगंज,गांधीनगर, मुंशीगंज,धम्मोर पर स्ट्रीट लाइट और नाली का निर्माण कराए जाने को लेकर पत्र लिखा है.
केंद्रीय विद्यालय के फीस वृद्धि पर करें विचार-
सांसद स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विद्यालय, जगदीशपुर में फीस वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अरविंद सावंत को पत्र लिखा है. पत्र में स्कूल की फीस 600 से 1620 रुपए किये जाने पर अभिवावक की शिकायत पर विचार कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.