अमेठी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्मृति ईरानी रविवार को संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची. इस दौरान स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा के रामलीला मैदान से हलियापुर के भवानीगढ़ तक चलने वाली गांधी संकल्प पदयात्रा में शामिल हुईं. गांधी संकल्प पदयात्रा के माध्यम से स्मृति ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.
संसदीय क्षेत्र पहुंची स्मृति ईरानी ने दिया स्वच्छता का संदेश
- स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा के कस्बे में स्थित रामलीला मैदान से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची.
- स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
- स्मृति का काफिला हलियापुर के भवानीगढ़ के लिए रवाना हुआ, जहां रास्ते में शोहरतगढ़ के दुर्गा मंदिर परिसर में उन्होंने वृक्षारोपण किया.
- थौरी, हलियापुर तिरहुत, डेहरियावा प्रीतम बाबा मंदिर होते हुए स्मृति भवानीगढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने यात्रा का समापन किया.