अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची हैं, जहां वह कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन किया. बीजेपी ने स्मृति ईरानी को दोबारा अमेठी से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है.
नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह स्मृति ईरानी ने अपने निवास से बीजेपी कार्यालय में पहुंचीं, जहां उन्होंने हवन-पूजन किया. इस दौरान उनके पति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहे. स्मृति ईरानी ने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. रोड शो के बाद वह दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां वह कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन किया. नामांकन के बाद एक स्मृति ईरानी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगी.
स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. राहुल गांधी ने बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया था. राहुल ने भी नामांकन से पहले रोड शो किया, जिसमें प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी शामिल हुए. नामांकन के समय राहुल के साथ सोनियां गांधी भी मौजूद रहीं. स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में स्मृति को राहुल गांधी ने हरा दिया था. इस बार के चुनाव में राहुल दो जगहों से मैदान में हैं. राहुल केरल के वायनाड सीट से भी मैदान में हैं.