ETV Bharat / state

अमेठी: प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

अमेठी में नामांकन के बाद स्मृति ईरानी पर प्रियंका चतुर्वेदी के मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं के बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस जितना चाहे लज्जित कर ले, उन्हें खुली छूट है.

अमेठी से स्मृति ईरानी ने किया नामांकन.
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 7:53 PM IST

अमेठी: अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के नामांकन के बाद कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी के मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं के बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. इस पर स्मृति ने बोला कि जितना अपमान करना चाहें कर लें. हिन्दुस्तान की सामान्य महिला जब तक लक्ष्य तक नहीं पहुचती, तब तक दम नहीं लेती. स्मृति ईरानी ने कहा कि एक ऐसा अपमान नहीं,एक ऐसी गाली नहीं,एक ऐसा षडयंत्र नहीं,एक ऐसा निर्लज्ज व्यवहार नहीं जो कांग्रेस के कुछ चेले चपाटों ने मेरे साथ गत पांच वर्षों में न किया हो.

अमेठी से स्मृति ईरानी ने किया नामांकन.

दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे पर अपने उच्चतम शैक्षिक योग्यता में बी०कॉम० प्रथम वर्ष को दिखाने पर यह बात कही थी. स्मृति ईरानी की डिग्नी को लेकर विपक्ष सवाल कर रहा था. जिसको लेकर इस बार स्मृति ने तीन वर्ष की डिग्री को पूरा नहीं बताया है. इसी को लेकर कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान दिया था, कि एक नया धारावाहिक आने वाला है, मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं.


स्मृति ने कहा उनको गुस्सा मात्र इतना है कि मैंने अमेठी के नामदार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं चेले चपाटों से कहना चाहूंगी, हिंदुस्तान के सामान्य परिवार की महिला में इतना दम खम है, कि वो नामदारों को टक्कर भी दे और हराये भी. उन्होंने कहा कि अभी तो नामदार दूसरी सीट पर पहुंचे हैं. उनकी परमानेंट इस सीट से हार 23 मई को हो जाएगी. उन्होने कहा कि कांग्रेस जितना लज्जित करना चाहे, जितना परेशान करना चाहे उन्हें खुली छूट है.

अमेठी: अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के नामांकन के बाद कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी के मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं के बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. इस पर स्मृति ने बोला कि जितना अपमान करना चाहें कर लें. हिन्दुस्तान की सामान्य महिला जब तक लक्ष्य तक नहीं पहुचती, तब तक दम नहीं लेती. स्मृति ईरानी ने कहा कि एक ऐसा अपमान नहीं,एक ऐसी गाली नहीं,एक ऐसा षडयंत्र नहीं,एक ऐसा निर्लज्ज व्यवहार नहीं जो कांग्रेस के कुछ चेले चपाटों ने मेरे साथ गत पांच वर्षों में न किया हो.

अमेठी से स्मृति ईरानी ने किया नामांकन.

दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे पर अपने उच्चतम शैक्षिक योग्यता में बी०कॉम० प्रथम वर्ष को दिखाने पर यह बात कही थी. स्मृति ईरानी की डिग्नी को लेकर विपक्ष सवाल कर रहा था. जिसको लेकर इस बार स्मृति ने तीन वर्ष की डिग्री को पूरा नहीं बताया है. इसी को लेकर कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान दिया था, कि एक नया धारावाहिक आने वाला है, मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं.


स्मृति ने कहा उनको गुस्सा मात्र इतना है कि मैंने अमेठी के नामदार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं चेले चपाटों से कहना चाहूंगी, हिंदुस्तान के सामान्य परिवार की महिला में इतना दम खम है, कि वो नामदारों को टक्कर भी दे और हराये भी. उन्होंने कहा कि अभी तो नामदार दूसरी सीट पर पहुंचे हैं. उनकी परमानेंट इस सीट से हार 23 मई को हो जाएगी. उन्होने कहा कि कांग्रेस जितना लज्जित करना चाहे, जितना परेशान करना चाहे उन्हें खुली छूट है.

Intro:अमेठी। भाजपा की केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अपना नामांकन किया। नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे पर स्मृति ईरानी ने अपने उचतम शैशिक योग्यता में बी०कॉम० प्रथम वर्ष को दिखाया है और तीन वर्ष की डिग्री को पूरा नही बताया है। इसी को लेकर कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान दिया कि एक नया धारावाहिक आने वाला है,मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी। तो स्मृति ने बोला की जितना अपनमान करना चाहे कर ले हिन्दुस्तान की सामान्य महिला जब तक लक्ष्य तक नही पहुचती तब तक दम नही लेती।


Body:वी/ओ- अमेठी में नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे पर कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी के बयान एक नया धारावाहिक आने वाला है,मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी पर स्मृति ईरानी ने कहा कि एक ऐसा अपमान नही,एक ऐसी गाली नही,एक ऐसा सडयंत्र नही,एक ऐसा निर्लज व्यवहार नही जो कांग्रेस के कुछ चेले चपाटो ने जो मेरे साथ गत पाँच वर्षों में न किया हो। उनको गुस्सा मात्रा इतना है कि मैंने अमेठी के नामदार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मैं चेले चपाटो से कहना चाहूंगी हिंदुस्तान के सामान्य परिवार की महिला में इतना दम खम है कि वो नामदारो को टक्कर भी दे और हराये भी। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरू हुआ है। नामदार तो अभी दूसरे सीट पर पहुचे है। उनकी परमानेंट इस सीट से हार 23 मई को हो जाएगी। उन्हीने कहा कि कांग्रेस जितना लज्जित करना चाहे,जितना परेशान करना चाहे उन्हें खुली छूट है लेकिन गाठ बांध लें हिंदुस्तान की सामान्य महिला एक बार ठान लेती है जब तक लक्ष्य तक नही पहुचती तब तक दुम नही लेती।

बाइट-स्मृति ईरानी (केंद्रीय मंत्री)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.