अमेठी: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी अपनी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं. अपने दौरे के दूसरे और अंतिम दिन वह जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई.
यहां स्मृति ईरानी ने 638 परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में किचन गार्डन का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: अमेठी: 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने सुनी लोगों की फरियाद
इस गार्डन की कुल लागत 95.70 लाख है. इसके बाद वह आर्मी रिक्रूटमेंट के लिए आर्मी चीफ के साथ मीटिंग करेंगी और फिर बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का लोकार्पण कर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.