अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जिले के कई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ लोकसभा की विभिन्न योजनाओं को लेकर जानकारी ली.
अधिकारियों के साथ की बैठक
⦁ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की.
⦁ दोपहर 12 बजे के बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राइसाईकल और लैपटॉप का वितरण करेंगी.
⦁ दोपहर 3 बजे वह भाजपा के सलोन विधयाक दलबहादुर कोरी के घर जाएंगीं.
⦁ वहीं शाम 4 बजे वह रायबरेली कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.