ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी के मैदान में उतरने से मेरे ऊपर कोई असर नहीं: राजा भैया - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी के अमेठी में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया पहुंचे. राजा भैया ने कहा कि गौरीगंज की जनता जनसत्ता दल प्रत्याशी को सेवा का मौका जरूर देगी.

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 10:13 PM IST

अमेठी: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया रविवार को अमेठी की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी उतारने पर मेरे चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वह तो लगातार प्रत्याशी उतार रहे हैं.

राजा भैया ने मीडिया से कहा कि जनसत्ता दल के प्रत्याशी को क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा जन समर्थन मिल रहा है. जितना हम लोगों ने सोचा नहीं था, उससे कहीं ज्यादा लोग जनसत्ता दल के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं, जनसत्ता दल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रहा है. अमेठी की अन्य 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी निश्चित नहीं है, आगे जब नाम आएगा तो अन्य प्रत्याशियों की भी घोषणा की जाएगी. बीते लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार हमको उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमको विधानसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया

राजा भैया ने कहा कि गौरीगंज की जनता जनसत्ता दल प्रत्याशी को सेवा का मौका जरूर देगी. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसे तुरंत ही दूर नहीं किया जा सकता है. फिर भी मेरी सरकार बनती है तो नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधान सभा चुनाव 2022: राजा भैया की संकटमोचन दरबार में हाजिरी, बोले- काशी में दिख रहा बदलाव

बता दें कि अमेठी जिले की गौरीगंज सीट से जनसत्ता दल ने नफीस चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. उनके पक्ष में राजा भैया ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से नफीस चौधरी को जिताने की अपील की. गौरीगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह भी मैदान में हैं. राकेश प्रताप सिंह ने 2012 और 2017 के चुनाव में गौरीगंज में सपा का परचम लहराया है. फिलहाल जनसत्ता दल के पक्ष में रघुराज प्रताप सिंह के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर सपा का चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है.

अमेठी: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया रविवार को अमेठी की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी उतारने पर मेरे चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वह तो लगातार प्रत्याशी उतार रहे हैं.

राजा भैया ने मीडिया से कहा कि जनसत्ता दल के प्रत्याशी को क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा जन समर्थन मिल रहा है. जितना हम लोगों ने सोचा नहीं था, उससे कहीं ज्यादा लोग जनसत्ता दल के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं, जनसत्ता दल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रहा है. अमेठी की अन्य 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी निश्चित नहीं है, आगे जब नाम आएगा तो अन्य प्रत्याशियों की भी घोषणा की जाएगी. बीते लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार हमको उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमको विधानसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया

राजा भैया ने कहा कि गौरीगंज की जनता जनसत्ता दल प्रत्याशी को सेवा का मौका जरूर देगी. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसे तुरंत ही दूर नहीं किया जा सकता है. फिर भी मेरी सरकार बनती है तो नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधान सभा चुनाव 2022: राजा भैया की संकटमोचन दरबार में हाजिरी, बोले- काशी में दिख रहा बदलाव

बता दें कि अमेठी जिले की गौरीगंज सीट से जनसत्ता दल ने नफीस चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. उनके पक्ष में राजा भैया ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से नफीस चौधरी को जिताने की अपील की. गौरीगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह भी मैदान में हैं. राकेश प्रताप सिंह ने 2012 और 2017 के चुनाव में गौरीगंज में सपा का परचम लहराया है. फिलहाल जनसत्ता दल के पक्ष में रघुराज प्रताप सिंह के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर सपा का चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.