ETV Bharat / state

अमेठी: सपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल 5 अभियुक्त गिरफ्तार - अमेठी में सपा नेता लाल मियां

अमेठी में सपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 28 मई को सपा नेता के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद 30 मई को उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने इसकी जानकारी दी.

arrested
गिरफ्तार पांच अभियुक्त.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:59 PM IST

अमेठी: प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जनपद की शिवरतनगंज पुलिस ने सपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी. बीती 28 मई को सपा नेता के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद 30 मई को उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि शिवरतनगंज पुलिस, सर्विलांस सेल प्रभारी देवेश कुमार व थानाध्यक्ष कमरौली ने अपनी टीम के साथ गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे हनुमानगंज चौराहे से पांच अभियुक्तों बृजेश पांडेय, शिवम, अमन सिंह, बृजेंद्र सिंह व शादाब को गिरफ्तार किया. इन अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल व 32 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी शादाब ने बताया कि मृतक दाऊद मियां ने उसकी बहन के साथ अभद्रता की थी, जिसके बाद उसने इन लोगों के साथ उसकी हत्या की साजिश रची.

मौके पर मौजूद नहीं था शादाब
27 मई को बृजेश पांडेय ने अपने मोबाइल से फोन कर दाऊद मियां को इनहौना चौराहे पर बुलाया था, जिसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर उसको मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक बाग में ले गए. वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि मौके पर शादाब मौजूद नहीं था.

पिता ने दर्ज कराई थी बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट
बता दें कि बीते 28 मई को सपा नेता लाल मियां ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद 30 मई को एक बाग में उनके बेटे का सिर कटा शव मिला था. पुलिस को दिए बयान में लाल मियां ने बताया था कि उसके बेटे के मोबाइल पर फोन आया था, जिसके बाद वो इनहौना गया था. उसके बाद वो वापस नहीं आया था. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अमेठी: प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जनपद की शिवरतनगंज पुलिस ने सपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी. बीती 28 मई को सपा नेता के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद 30 मई को उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि शिवरतनगंज पुलिस, सर्विलांस सेल प्रभारी देवेश कुमार व थानाध्यक्ष कमरौली ने अपनी टीम के साथ गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे हनुमानगंज चौराहे से पांच अभियुक्तों बृजेश पांडेय, शिवम, अमन सिंह, बृजेंद्र सिंह व शादाब को गिरफ्तार किया. इन अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल व 32 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी शादाब ने बताया कि मृतक दाऊद मियां ने उसकी बहन के साथ अभद्रता की थी, जिसके बाद उसने इन लोगों के साथ उसकी हत्या की साजिश रची.

मौके पर मौजूद नहीं था शादाब
27 मई को बृजेश पांडेय ने अपने मोबाइल से फोन कर दाऊद मियां को इनहौना चौराहे पर बुलाया था, जिसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर उसको मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक बाग में ले गए. वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि मौके पर शादाब मौजूद नहीं था.

पिता ने दर्ज कराई थी बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट
बता दें कि बीते 28 मई को सपा नेता लाल मियां ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद 30 मई को एक बाग में उनके बेटे का सिर कटा शव मिला था. पुलिस को दिए बयान में लाल मियां ने बताया था कि उसके बेटे के मोबाइल पर फोन आया था, जिसके बाद वो इनहौना गया था. उसके बाद वो वापस नहीं आया था. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.