ETV Bharat / state

एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक - अमेठी में एक करोड़ की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 750 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की बाजार में कीमत, करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 3:50 PM IST

अमेठी : अमेठी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम लवकुश पांडेय है. उसके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि जिले में काफी दिनों से अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से चल रहा है. इसको लेकर पुलिस अब काफी सख्त हो गई है. पुलिस के अनुसार, थाना शिवरतन गंज के धरगही गांव के पास बाइक सवार लवकुश पांडेय को दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से पुलिस ने 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है.

एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लवकुश पांडेय ने बताया कि पड़ोस के जनपद बाराबंकी के रहने वाले गुड्डू तिवारी नाम के शख्स के यहां से वह स्मैक लेकर आ रहा है. इसको वह फुटकर के भाव में बेचता है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लवकुश को जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली है.

इसे भी पढ़ें- चोरी न हो जाएं मवेशी, इसलिए पूरे गांव में प्रधान ने लगवाएं CCTV कैमरे

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम मोहनगंज थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने लवकुश पांडेय नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उसके पास से लगभग 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस का यह नशा कारोबारियों के ऊपर तगड़ा प्रहार है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार गुड्डू तिवारी नाम का अभी एक अभियुक्त फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है.

अमेठी : अमेठी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम लवकुश पांडेय है. उसके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि जिले में काफी दिनों से अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से चल रहा है. इसको लेकर पुलिस अब काफी सख्त हो गई है. पुलिस के अनुसार, थाना शिवरतन गंज के धरगही गांव के पास बाइक सवार लवकुश पांडेय को दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से पुलिस ने 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है.

एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लवकुश पांडेय ने बताया कि पड़ोस के जनपद बाराबंकी के रहने वाले गुड्डू तिवारी नाम के शख्स के यहां से वह स्मैक लेकर आ रहा है. इसको वह फुटकर के भाव में बेचता है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लवकुश को जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली है.

इसे भी पढ़ें- चोरी न हो जाएं मवेशी, इसलिए पूरे गांव में प्रधान ने लगवाएं CCTV कैमरे

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम मोहनगंज थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने लवकुश पांडेय नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उसके पास से लगभग 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस का यह नशा कारोबारियों के ऊपर तगड़ा प्रहार है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार गुड्डू तिवारी नाम का अभी एक अभियुक्त फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.