अमेठी: जिले की पुलिस और एसओजी को बुधवार एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली पैकिंग कर बेचने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी करने वाली टीम ने रॉ मैटीरियल और मसाला बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक जब्त माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये और 2 प्रिंटिंग मशीनों की कीमत करीब 25 लाख है. पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नकली राजेश मसाला का पाउच बेचते थे
पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि नकली राजेश मसाला का पाउच बेचते हैं. धीरज राय नाम का आरोपी मतपुरा मजरे कुचमुच थाना हनुमानगंज, राधेश्याम राय निराला नगर, दोनों ही सुलतानपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं आसिद और मो. अमजद शाहगंज मोहनखास माठी, जनपद जौनपुर के निवासी है. चारों की तलाशी लेने पर झोले में राजेश मसाले के 60-60 पाउच बरामद हुए हैं.
इन चारों ने बताया कि वाराणसी के भिटारी में राकेश कुमार गुप्ता नाम के शख्स से खरीदकर लाते हैं, जो वाराणसी के आसपास जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया और मऊ आदि जिलों में सामान पहुंचाता है.
आरोपियों की निशानदेही पर पकड़े गए बाकी आरोपी
अभियुक्तों की निशानदेही पर विनोद यादव प्रभारी एसओजी टीम और थाना अमेठी पुलिस ने भिटारी रोड जनपद वाराणसी पर स्थित नकली मसाला फैक्टी मालिक राकेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं साथ में काम करने वाले विकास यादव, सुनील यादव, जय किशन वर्मा, वीरेन्द्र सिंह और दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फैक्ट्री, नकली मसाला सब आदि उसका ही है. उसने बताया कि नकली मसाले में केमिकल मिलाकर राजेश मसाले का डुप्लीकेट बनाता है और बाद में उसे ही बेचता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
पुलिस ने नकली मसाले के 115 बोरा पाउच, पिसा डुप्लीकेट मसाला 75 बोरा, एक अदद सोल्डिंग मशीन, पाउचिंग मशीन, दो बोरी खाली रैपर और राजेश मसाला कार्ड बरामद किया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
चार लोग बैग में नकली राजेश मसाले के पाउच बेच रहे थे. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और चारों को अमेठी कस्बे की गल्लामंडी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर बाकी 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
-डॉ. ख्याति गर्ग, एसपी