अमेठी : स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है. जिला मुख्यालय मार्ग सहित जिले की ज्यादातर सड़कें गड्डों में तब्दील हो गई है. इस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण आए दिन छोटे-छोटे हादसे भी हो रहे हैं. वहीं सड़कें नहीं बनने के कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष भी है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. खस्ताहाल सड़कों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जिले से कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी लोकसभा में राहुल गांधी सांसद के तौर पर चाहे यूपीए-1 की सरकार रही हो या यूपीए-2 की, उन्होंने दर्जनों हाईवे सहित करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी राहुल गांधी द्वारा बनवाए गए सड़कों में गड्ढे नहीं भरवा पा रही हैं.
कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि स्मृति ईरानी नई सड़कों का निर्माण नहीं करा पा रही हैं. कम से कम सड़कों को गढ्ढा मुक्त ही करवा दें, जिससे की लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि भाजपा को मिला बहुमत केवल भाजपा को ही काम दे रहा है, जनता को नहीं. जनता को सरकार से कोई लाभ नहीं हो रहा है.
सड़कें विकास का आईना होती हैं, लेकिन जिले की खस्ताहाल सड़के प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास के दावे की पोल खोल रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण और उन्हें गढ्ढा मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.