अमेठी: जिले के थाना शुकुल बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में घर की जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी होने लगी, जिसका बीच बचाव करने गए गांव के एक शख्स को दूसरे पक्ष ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल शख्स को परिजन सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रफीउल्ला के पुत्र इसराक ने मामले की तहरीर थाना शुकुल बाजार में देकर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुकुल बाजार पुलिस घटना के बाद आरोपियों की तलाश में 10 से अधिक बार दबिश दे चुकी है, लेकिन फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं प्राप्त हुई है.
क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सन्तोष सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुर्बान और अफजाल के बीच घर की जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो रही थी. मामले में अफजाल के रिश्तेदार रफीउल्ला बीच-बचाव करने गए थे. इसी बीज कुर्बान के पक्ष की ओर से रफीउल्ला को लाठी से मारकर घायल कर दिया गया. घायल को सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विधिक कार्रवाई होगी.