अमेठी : अपने वाहन में वीआईपी नंबर की चाहत रखने वाले व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे वाहन स्वामियों की चाहत पूरी करने के लिए वीआईपी नंबर की ऑनलाइन बोली लगेगी. स्टेटस सिंबल के रूप में वाहन में वीआईपी नंबर लेने वाले व्यक्तियों को भी राहत मिलेगी. ऐसे व्यक्ति अधिक खर्च कर वीआईपी नंबर आसानी से ले सकते हैं. परिवहन विभाग की नई व्यवस्था के मुताबिक प्रत्येक नंबर को ऑनलाइन जारी कर चार दिन तक नीलामी की जाएगी. सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को परिवहन विभाग करेगा.
वीआईपी नंबर को कुल चार श्रेणी में बांटा गया है. जो पन्द्रह हजार, सात हजार पांच सौ, छह हजार और तीन हजार के चार श्रेणियों में बाटा गया था. जो लोग ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर लेते थे. ऑनलाइन आवेदन में एक ही नम्बर को लेकर कई सारे आवेदन आ जाते थे. इसके लिए शासन ने वाहन के वीआईपी नम्बरों के लिए नीलामी की व्यवस्था करायी है. इस प्रक्रिया में जो भी ऑनलाइन आवेदन करेगा, उस नम्बर पर चार दिन के अंदर आज की कीमत से ऊपर बोली लगानी पड़ेगी. बोली चार दिन तक लगेगी. चार दिन बाद बोली बन्द हो जाएगी. जो अधिकतम बोली लगाएगा उसको वह वीआईपी नंबर आवंटित हो जाएगा.
वीआईपी नंबर के लिए शर्त :
- सात दिन पहले परिवहन विभाग की साइट पर बोली लगेगी.
- अगले तीन दिन रजिस्टर्ड संख्याओं के आधार पर बोली लगेगी.
- वीआईपी नंबर के लिए कम से कम तीन ग्राहकों के बोली लगाने के बाद ही प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी.
- एक से अधिक नंबर के रजिस्ट्रेशन पर अलग-अलग बोली लगेगी। सभी के लिए अलग-अलग फीस जमा होगी.
- बोली के दौरान निर्धारित फीस एक तिहाई जमा करना होगा. नीलामी की पूरी जानकारी लॉगइन पर मिलेगी.
- नीलामी समाप्त होने के बाद सफल बोली वाले व्यक्ति का नाम तत्काल पोर्टल पर दिखाई देने लगेगा। वीआईपी नंबर अलॉट होने के सात दिन में फीस ऑनलाइन जमा करना होगा