अमेठीः बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद लगातार बयानबाजी और बवाल का दौर जारी है. ऐसे में मौनी महाराज नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं. नूपुर शर्मा के बयान का विरोध करने वाले मुस्लिम देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी आस्था से खिलवाड़ हो रहा है. अब ये लोग क्या कहेंगे.
बाबूगंज, आगरा पीठाधीश्वर स्वामी अभय चैतन्य मौनी महराज ने मुस्लिम देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पाकिस्तान में हिन्दू देवी-देवताओं के मठ मंदिर तोड़े जा रहे है तो वे लोग उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे है. मैं पूरे विश्व के लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब मुस्लिम की बात होती है तो आप लोग आग लगाना चाहते हो जब हिन्दू देवी-देवताओं पर हिंदुओं की बात होती है तब कोई बोलना नही चाहता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
वह बोले कि लोगों को विचार करना चाहिए की क्या आतंकवादी संगठनों के आगे मुस्लिम संगठन कमजोर पड़ गया है? उन्होंने मुस्लिमों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या मुस्लिम समाज की लगाम आतंकवादियों के हाथ में है. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समूचे विश्व से विचार करने की अपील की है. आपको बता दें कि मौनी महराज फायरब्रांड हिंदूवादी संत हैं. राम मंदिर आंदोलन में भी उन्होंने बढ़चढ़ कर भाग लिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप