अमेठी: जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. बैठक में 5 अरब 10 करोड़ 45 लाख रुपए के योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई.
- जिला योजना समिती को लेकर प्रभारी मंत्री ने बैठक की है.
- यह बैठक विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्तापरक ढंग से पूरा हो इसलिए की गई है.
- जिला योजना की बैठक में विभागों की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है.
- बैठक में जिला योजना में शामिल कार्य योजना पर विभागवार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की है.
- इस योजना में कृषि, चिकित्सा, सड़क, पुल समेत कई अन्य चीजों पर विशेष ध्यान दिया गया.
- जिला योजना में प्रस्तावित योजनाओं पर सदस्यों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की है.
पढ़ें-बहराइच: अब गांवों में विकसित होगी अनुभव आधारित शिक्षा
इस बैठक में सड़क और पुल के लिए 109 करोड़ 92 लाख 1 हजार, स्वास्थ्य और एलोपैथिक चिकित्सा के लिए 19 करोड़ 90 लाख, ग्रामीण आवास में 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार, रोजगार कार्यक्रम में 98 करोड 61 लाख 97 हजार, निजी लघु सिंचाई के लिए 40 करोड़ 85 लाख 25 हजार और नगरीय पेयजल के लिए 26 करोड़ 23 लाख 23 हजार की स्वीकृति दी गई.
जिला योजना जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्तापरक ढंग से पूरा हो, जिससे समस्त जनपदवासी लाभान्वित हो. विकास कार्यों और प्रगति के विवरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर देते रहने को कहा गया है. जिला योजना में शामिल समस्त कार्यो को कराने के लिए जिला योजना में प्रस्तावित योजनाओं पर सदस्यों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की.
-प्रभारी मंत्री,मोहसिन रजा