अमेठी: सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने संतों के आमंत्रण पर देर शाम अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. मौनी महाराज 29 वर्षों से राम मंदिर बनने के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर तपस्या कर रहे हैं. 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे. इसको लेकर संतों में खासा उत्साह है.
मौनी महाराज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार मेरी आस्था का केंद्र बिंदु नहीं है. सनातन धर्म मेरी आस्था का केंद्र बिंदु है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व का संत रामलला की जन्मभूमि के प्रति संकल्पित है. मैं विगत 29 वर्षों से राममंदिर निर्माण के लिए तपस्या कर रहा हूं. मैं रामलला के लिए 55 बार भू समाधि ले चुका हूं. मेरी अंतिम समाधि भगवान श्रीराम जी के पुत्र कुश जी की नगरी सुलतानपुर के सीताकुंड में हुई. मैंने 3.88 करोड़ दीपक जलाए हैं.
मौनी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं. इसीलिए मैं कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं बनना चाहता था. हालांकि मुझे एक संत ने आंमत्रण दिया है. मैं वहां जाकर सरयू में डुबकी लगाउंगा और संतों के साथ मिलकर भजन करूंगा.
बता दें कि मौनी महाराज 5 अगस्त तक अयोध्या में निवास करेंगे और भव्य मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में ही साधना करेंगे. वहीं मौनी महाराज की अनुपस्थिति में सगरा आश्रम में भी राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अनुष्ठान चलता रहेगा.
5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे. इसके चलते सभी जनपदों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है. अमेठी को चार जोन, 14 सेक्टर और 8 सब सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.