अमेठी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज के राजगढ़ ब्लॉक में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए राजगढ़ की जनता से वोट की अपील की.
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण ही कश्मीर की समस्या है.
- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में जितनी भी समस्याएं हैं वह सब कांग्रेस की वजह से हैं.
- पीएम मोदी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को जवाब जनता दे रही है.
- कांग्रेस राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी द्वारा मसूद अजहर को भाजपा का पाप कहने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश में सारी समस्याएं हैं, अगर ये लोग चाहते तो देश में कोई समस्या नहीं होती.