अमेठी: जिले में मां जगदंबा की आराधना और नौ दिन के व्रत के बाद पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं आज विदा हो गई. मां दुर्गा के अगले बरस फिर आने की मनुहार संग विधि विधान से पूजन अनुष्ठान किए गए. जयकारों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मां के जयकारो संग प्रतिमा को कुंड और तालाबों में विसर्जित किया गया. रविवार की शाम से शुरू हुआ प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.
विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं
- अमेठी में मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा पंडालों से विदा किया गया.
- प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजन, अनुष्ठान, भंडारा का आयोजिन किया गया.
- मां की विदाई साथ ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया.
- बैंड-बाजा, ढोल-ताशे, नगाड़े की गूंज के बीच शोभायात्रा निकाली गई.
- प्रतिमा का विसर्जन रामघाट, जगदीशपुर के गोमती घाट, रीछघाट, इसौली घाट पर किया गया.
इसे भी पढ़ें- 30 साल पुरानी है यहां की राम लीला, लेकिन क्यों होती है पहले रावण की पूजा ?