ETV Bharat / state

अमेठी: अगले बरस फिर आने की मनुहार के साथ विदा हुईं मां दुर्गा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का आज विसर्जन हो गया. इस बीच भक्तों ने माता रानी के जयकारे भी लगाए.

विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं.
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:07 PM IST

अमेठी: जिले में मां जगदंबा की आराधना और नौ दिन के व्रत के बाद पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं आज विदा हो गई. मां दुर्गा के अगले बरस फिर आने की मनुहार संग विधि विधान से पूजन अनुष्ठान किए गए. जयकारों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मां के जयकारो संग प्रतिमा को कुंड और तालाबों में विसर्जित किया गया. रविवार की शाम से शुरू हुआ प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं.

विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं

  • अमेठी में मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा पंडालों से विदा किया गया.
  • प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजन, अनुष्ठान, भंडारा का आयोजिन किया गया.
  • मां की विदाई साथ ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया.
  • बैंड-बाजा, ढोल-ताशे, नगाड़े की गूंज के बीच शोभायात्रा निकाली गई.
  • प्रतिमा का विसर्जन रामघाट, जगदीशपुर के गोमती घाट, रीछघाट, इसौली घाट पर किया गया.

इसे भी पढ़ें- 30 साल पुरानी है यहां की राम लीला, लेकिन क्यों होती है पहले रावण की पूजा ?

अमेठी: जिले में मां जगदंबा की आराधना और नौ दिन के व्रत के बाद पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं आज विदा हो गई. मां दुर्गा के अगले बरस फिर आने की मनुहार संग विधि विधान से पूजन अनुष्ठान किए गए. जयकारों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मां के जयकारो संग प्रतिमा को कुंड और तालाबों में विसर्जित किया गया. रविवार की शाम से शुरू हुआ प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं.

विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं

  • अमेठी में मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा पंडालों से विदा किया गया.
  • प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजन, अनुष्ठान, भंडारा का आयोजिन किया गया.
  • मां की विदाई साथ ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया.
  • बैंड-बाजा, ढोल-ताशे, नगाड़े की गूंज के बीच शोभायात्रा निकाली गई.
  • प्रतिमा का विसर्जन रामघाट, जगदीशपुर के गोमती घाट, रीछघाट, इसौली घाट पर किया गया.

इसे भी पढ़ें- 30 साल पुरानी है यहां की राम लीला, लेकिन क्यों होती है पहले रावण की पूजा ?

Intro:अमेठी। जनपद में मां जगदम्बा की आराधना,उपासना की नव दिनी व्रत पर्वोत्सव में पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाए आज विदा हो गई। अगले बरस फिर आने की मनुहार संग विधि विधान से पूजन अनुष्ठान किए गए। जयकारों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। माँ के जयकारों के साथ माँ की प्रतिमा को कुंड व तालाबों में विसर्जित किया गया। रविवार की शाम से शुरू हुआ सिलसिला देर रात तक जारी रहा।




Body:वी/ओ-जनपद अमेठी में माँ की प्रतिमा को पूजा पंडालों में विदाई के निर्मित पूजन,अनुष्ठान,भंडारा आयोजित किए गए। माँ की विदाई के लिए सजाई गयी ट्रॉली,ट्रक समेत अन्य वाहनों पर मां दुर्गा के साथ ही सरस्वती,लक्ष्मी,गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाओं को विराजमान कराया गया। बैंड-बाजा,ढोल-ताशे, नगाड़े की गूंज के बीच शोभायात्रा निकाली गई रास्ते में भक्तों ने माता रानी की जयकारे से इलाके गूँजे। अगली बरस आने की मनुहार के साथ माँ को विदा किया गया। माँ की प्रतिमा का विसर्जन रामघाट,जगदीशपुर के गोमती घाट,रीछघाट,इसौली घाट पर किया गया। जहा प्रशासन ने माँ की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.