ETV Bharat / state

अमेठी: गांधी उपवन की होगी स्थापना, लगाए जाएंगे पांच हजार पौधे - गांधी उपवन की होगी स्थापना

अमेठी में गोमती नदी के किनारे मुसाफिरखाना स्थित ग्राम नारा अडनपुर में नौ अगस्त को गांधी उपवन की स्थापना की जाएगी. इस उपवन में महात्मा गांधी की रुचि के पांच हजार पौधे का रोपण किया जाएगा और गांधी उपवन के मध्य में पंचवटी का भी स्थापना की जाएगी.

गांधी उपवन की होगी स्थापना.
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 3:20 PM IST

अमेठी: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के मुसाफिरखाना स्थित ग्राम नारा अडनपुर में गोमती नदी के किनारे गांधी उपवन की स्थापना नौ अगस्त को की जाएगी. गांधी उपवन में 5,500 पौधे लगाए जाएंगे. उपवन के मध्य भाग में पंचवटी की स्थापना की जाएगी, जिसमें महात्मा गांधी की रुचि वाले पौधे लगाए जाएंगे.

गांधी उपवन की होगी स्थापना.

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा होगा गांधी उपवन...

  • वन विभाग की ओर से गांधी उपवन को प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली से सौंदर्य रूप दिया जाएगा .
  • उपवन की मध्य स्थापित पंचवटी उपवन में आम, बरगद, कल्पवृक्ष, महुआ, बबूल और सहजन प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे.
  • नौ अगस्त को गांधी उपवन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की मौजूदगी में नक्षत्र वृक्ष शमी का पौधा लगाकर इसकी स्थापना की जाएगी.
  • उपवन में महात्मा गांधी की रुचि के पांच हजार पौधे का रोपण किया जाएगा और गांधी उपवन के मध्य में पंचवटी का भी स्थापना की जाएगी.

अमेठी: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के मुसाफिरखाना स्थित ग्राम नारा अडनपुर में गोमती नदी के किनारे गांधी उपवन की स्थापना नौ अगस्त को की जाएगी. गांधी उपवन में 5,500 पौधे लगाए जाएंगे. उपवन के मध्य भाग में पंचवटी की स्थापना की जाएगी, जिसमें महात्मा गांधी की रुचि वाले पौधे लगाए जाएंगे.

गांधी उपवन की होगी स्थापना.

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा होगा गांधी उपवन...

  • वन विभाग की ओर से गांधी उपवन को प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली से सौंदर्य रूप दिया जाएगा .
  • उपवन की मध्य स्थापित पंचवटी उपवन में आम, बरगद, कल्पवृक्ष, महुआ, बबूल और सहजन प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे.
  • नौ अगस्त को गांधी उपवन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की मौजूदगी में नक्षत्र वृक्ष शमी का पौधा लगाकर इसकी स्थापना की जाएगी.
  • उपवन में महात्मा गांधी की रुचि के पांच हजार पौधे का रोपण किया जाएगा और गांधी उपवन के मध्य में पंचवटी का भी स्थापना की जाएगी.
Intro:अमेठी। राष्ट्रपति महात्मा गांधी के 150वे जयन्ती वर्ष को यादगार बनाने के लिए जनपद में वृहद पौधारोपण अभियान के तहत जिले के मुसाफिरखाना स्थित ग्राम नारा अडनपुर में गोमती नदी के किनारे गांधी उपवन की स्थापना नौ अगस्त को किया जाएगा। गांधी उपवन में पाँच हजार पाँच सौ पौधे लगाए जाएंगे। उपवन के मध्य भाग में पंचवटी की स्थापना की जाएगी। जिसमें महात्मा गांधी की रुचि वाले पौधे लगाए जाएंगे।


Body:प्राकृतिक सौंदर्य से भरा होगा गांधी उपवन-

वन विभाग की ओर से गांधी उपवन को प्राकृतिक सौंदर्य व हरियाली से सौंदर्य रूप दिया जाएगा। उपवन की मध्य स्थापित पंचवटी उपवन में गांधी जी की रुचि वाले आम,बरगद,कल्पवृक्ष, महुआ,बबूल,सहजन प्रजाति से कम से कम सैकड़ों पौधे लगाए जाएंगे।



नौ अगस्त को लगाया जाएगा पौधा-

भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ के मौके पर नौ अगस्त को गांधी उपवन में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की मौजूदगी में नक्षत्र वृक्ष शमी का पौधा लगाकर इसकी स्थापना की जाएगी।




Conclusion:वी/ओ- गोमती नदी के किनारे मुसाफिरखाना स्थित ग्राम नारा अडनपुर में नौ अगस्त को गांधी उपवन की स्थापना की जाएगी। इस उपवन में महात्मा गांधी से रुचि रखने वाले पाँच हजार पौधे का रोपण किया जाएगा तथा गांधी उपवन के मध्य में पंचवटी का भी स्थापना किया जाएगा।


बाइट- यू०पी० सिंह (डीएफओ,अमेठी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.