अमेठी: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के मुसाफिरखाना स्थित ग्राम नारा अडनपुर में गोमती नदी के किनारे गांधी उपवन की स्थापना नौ अगस्त को की जाएगी. गांधी उपवन में 5,500 पौधे लगाए जाएंगे. उपवन के मध्य भाग में पंचवटी की स्थापना की जाएगी, जिसमें महात्मा गांधी की रुचि वाले पौधे लगाए जाएंगे.
प्राकृतिक सौंदर्य से भरा होगा गांधी उपवन...
- वन विभाग की ओर से गांधी उपवन को प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली से सौंदर्य रूप दिया जाएगा .
- उपवन की मध्य स्थापित पंचवटी उपवन में आम, बरगद, कल्पवृक्ष, महुआ, बबूल और सहजन प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे.
- नौ अगस्त को गांधी उपवन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की मौजूदगी में नक्षत्र वृक्ष शमी का पौधा लगाकर इसकी स्थापना की जाएगी.
- उपवन में महात्मा गांधी की रुचि के पांच हजार पौधे का रोपण किया जाएगा और गांधी उपवन के मध्य में पंचवटी का भी स्थापना की जाएगी.