अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र में वन विभाग कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह शुक्रवार शाम कर्मचारी भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गया. लेकिन सुबह बिस्तर पर बेहोशी की हालत में मिला. आनन-फानन में स्थानीय लोग कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे नकटी मजरे मानशाह पुर निवासी संतराम बीते 20 सालों से वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत थे. संतराम वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बने आवासीय कमरे में रहते थे. शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद संतराम अपने कमरे में सो गए. सुबह देर तक न उठने पर वन कर्मियों ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाना चाहा. दरवाजा न खुलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की उपस्थित में दरवाजा तोड़कर देखा तो सबके होश उड़ गये.
अस्पताल में कर्मचारी की मौत
संतराम अपने बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़े थे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चल पाएगा.