ETV Bharat / state

नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, कंपनी मालिक समेत तीन गिरफ्तार

अमेठी पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने नकली खाद फैक्ट्री का किया भंडाफोड़. विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में नकली खाद बरामद. पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़
नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:48 PM IST

अमेठी : अमेठी पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने नकली खाद बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है. संयुक्त टीम ने नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए, विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में नकली खाद भी बरामद किया है. संयुक्त टीम को केमिकल, मिक्चर मशीन सहित अन्य सामग्री भी छापेमारी में मिली है. पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार एसटीएफ लखनऊ के दारोगा विनोद कुमार सिंह और कमरौली थाने के दारोगा उपेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में नकली खाद का निर्माण किया जा रहा है. इलाके में गैंग बनाकर बिना वैध कागजात के किसानों द्वारा खेती में प्रयोग की जाने वाली जौविक खाद के नाम पर, विभिन्न ब्रांडों के नकली खाद बनाकर किसानों को जैविक खाद के नाम पर बेची जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा जगदीशपुर से विभिन्न ब्रांड के बोरियों में खाद पैक करते हुए, अनुराग शुक्ला उर्फ राजा शुक्ला पुत्र अमरनाथ शुक्ला निवासी भैरमपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, अमरनाथ शुक्ला पुत्र स्व शीतला प्रसाद शुक्ला निवासी भैरमपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, मनीष अवस्थी पुत्र प्रेम सागर निवासी पचेरूआ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग भौतिक लाभ के लिए सल्फर, जिप्सम, जिंक तथा डीएपी आदि खुद बनाकर बाजार में बेंचते हैं. निशानदेही पर श्रीनिवास एग्रो इण्डस्ट्रीज उतेलवा जगदीशपुर के गोदाम से 250 बोरी सल्फर, 556 अदद प्लास्टिक की खाली बाल्टी, 30 बोरी जिप्सम, 5 बोरी आर्गेनिक फर्टीलाइजर डीएपी, 250 बोरी जेबी प्लास्टर पीओपी, 40 अदद सोडियम सल्फेट, 400 खाली बोरी, 22 बोरी सोलावेट सल्फर, 29 बोरी जिंक सल्फेट, 28 बोरी सल्फर पाउड़.

इसे भी पढे़ं- कमीशनखोरी के चलते अखिलेश राज में नहीं बन सकी थी सरयू नहर परियोजना: सुब्रत पाठक

इसके अलावा 43 अदद प्लास्टिक की बाल्टी, 7 बोरी मोनो गोल्ड, 1 मिक्चर मशीन, 73 पैकेट मोनो गोल्ड, 189 अदद कृभको डीएपी की खाली बोरी, 48 अदद खाली बोरी रामबाण सुपरफास्फेट की खाली बोरी, 57 अदद सिंगल सुपरफास्फेट नंबर वन ब्रांड की खाली बोरी, 50 उत्सव सिंगल सुपर की खाली बोरी, 50 जय किसान नवरत्ना डीएपी की खाली बोरी, 150 उत्तम डीएपी की खाली बोरी, 26 पैकेट श्रीराम सल्फर, 20 पैकेट सुपर एक्सल अर्गेनिक, 4 बोरी फिलर पाउडर, 2 खाद की बैरी सिलाई करने की मशीन बरामद हुआ. पूरे मामले में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कमरौली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी : अमेठी पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने नकली खाद बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है. संयुक्त टीम ने नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए, विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में नकली खाद भी बरामद किया है. संयुक्त टीम को केमिकल, मिक्चर मशीन सहित अन्य सामग्री भी छापेमारी में मिली है. पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार एसटीएफ लखनऊ के दारोगा विनोद कुमार सिंह और कमरौली थाने के दारोगा उपेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में नकली खाद का निर्माण किया जा रहा है. इलाके में गैंग बनाकर बिना वैध कागजात के किसानों द्वारा खेती में प्रयोग की जाने वाली जौविक खाद के नाम पर, विभिन्न ब्रांडों के नकली खाद बनाकर किसानों को जैविक खाद के नाम पर बेची जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा जगदीशपुर से विभिन्न ब्रांड के बोरियों में खाद पैक करते हुए, अनुराग शुक्ला उर्फ राजा शुक्ला पुत्र अमरनाथ शुक्ला निवासी भैरमपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, अमरनाथ शुक्ला पुत्र स्व शीतला प्रसाद शुक्ला निवासी भैरमपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, मनीष अवस्थी पुत्र प्रेम सागर निवासी पचेरूआ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग भौतिक लाभ के लिए सल्फर, जिप्सम, जिंक तथा डीएपी आदि खुद बनाकर बाजार में बेंचते हैं. निशानदेही पर श्रीनिवास एग्रो इण्डस्ट्रीज उतेलवा जगदीशपुर के गोदाम से 250 बोरी सल्फर, 556 अदद प्लास्टिक की खाली बाल्टी, 30 बोरी जिप्सम, 5 बोरी आर्गेनिक फर्टीलाइजर डीएपी, 250 बोरी जेबी प्लास्टर पीओपी, 40 अदद सोडियम सल्फेट, 400 खाली बोरी, 22 बोरी सोलावेट सल्फर, 29 बोरी जिंक सल्फेट, 28 बोरी सल्फर पाउड़.

इसे भी पढे़ं- कमीशनखोरी के चलते अखिलेश राज में नहीं बन सकी थी सरयू नहर परियोजना: सुब्रत पाठक

इसके अलावा 43 अदद प्लास्टिक की बाल्टी, 7 बोरी मोनो गोल्ड, 1 मिक्चर मशीन, 73 पैकेट मोनो गोल्ड, 189 अदद कृभको डीएपी की खाली बोरी, 48 अदद खाली बोरी रामबाण सुपरफास्फेट की खाली बोरी, 57 अदद सिंगल सुपरफास्फेट नंबर वन ब्रांड की खाली बोरी, 50 उत्सव सिंगल सुपर की खाली बोरी, 50 जय किसान नवरत्ना डीएपी की खाली बोरी, 150 उत्तम डीएपी की खाली बोरी, 26 पैकेट श्रीराम सल्फर, 20 पैकेट सुपर एक्सल अर्गेनिक, 4 बोरी फिलर पाउडर, 2 खाद की बैरी सिलाई करने की मशीन बरामद हुआ. पूरे मामले में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कमरौली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.