अमेठी: जनपद में जन्मदिन की पार्टी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया.
जिले के थानाक्षेत्र संग्रामपुर के ग्राम जैतराज का पुरवा मजरे कंसापुर में जन्मदिन पर कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने को लेकर गांव के कुछ लोगों ने मना किया था. जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. विवाद बढ़ता देख किसी ने मामले की सूचना संग्रामपुर पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से 24 लोगों को पकड़कर थाने ले गई. जहां पर जांच के बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुलिस कार्यालय के अनुसार विवाद की सूचना पर दरोगा वेदरत्न शुक्ल ने ग्राम कंसापुर पहुंच कर एक पक्ष के संतराम सरोज, मनोज विश्वकर्मा मनोज कुमार वर्मा, किशन सरोज, बृजलाल, रोहित गुप्ता, देवा, राज यादव, विशाल प्रजापति, शिवप्रताप वर्मा, सत्या, समरजीत और वहीं, द्वितीय पक्ष के अशोक कुमार सरोज, राहुल विश्वकर्माव के खिलाफ को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्रवाई की है.
पूरे मामले थानाध्यक्ष उमेश संग्राम पुर मिश्र ने बताया कि संतराम राम के बर्थडे पार्टी में डीजे बजने को लेकर दो पक्षों के विवाद हुआ था. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चौदह लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है.
यह भी पढे़ं:जिस ठग ने ठगी थी रकम, उसी का अपहरण कर सिगरेट से जलाया