ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- अमेठी के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं, सरकार कर रही पूरे प्रयास - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी

अमेठी में शुक्रवार को रामलीला मैदान में कंबल वितरण कार्यक्रम (Amethi Blanket Distribution Program) का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया.

अमेठी
अमेठी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 5:22 PM IST

अमेठी : राघव राम सेवा संस्थान की ओर से स्थानीय रामलीला मैदान में शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया. केंद्रीय मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कार्यक्रम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने भी संबोधित किया. इस दौरान करीब आठ हजार लोगों को कंबल का वितरण किया गया.

आठ हजार जरूरतमंदों को दिया कंबल : शुक्रवार को अमेठी के रामलीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने माता-पिता की स्मृति में राघवराम सेवा संस्थान की ओर से 8000 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरित किया. स्ट्रीट वेंडरों को केंद्रीय मंत्री ने ऋण के साथ छतरी भी वितरित की. योजना का लाभ पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

राघवराम सेवा संस्थान की ओर से कराया गया कार्यक्रम.
राघवराम सेवा संस्थान की ओर से कराया गया कार्यक्रम.

लगातार हो रहा अमेठी का विकास : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जो काम 75 वर्षों में नहीं हुआ, वह हमारी सरकार ने करके दिखाया है. जनता ने जब से स्मृति इरानी को सांसद बनाया है, तब से इन 5 वर्षों में जो काम हुआ है, वह पिछले 75 वर्षों में नहीं हुआ था. लगातार अमेठी में विकास हो रहा है. संसदीय क्षेत्र में जल्द ही बस अड्डों का शिलान्यास किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि आने वालें दिनों में एक-एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा. जल्द ही परिवहन विभाग से काम शुरू हो जाएगा.

चयनित लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया गया.
चयनित लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया गया.

विकास के लिए खुले हैं दरवाजे : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अमेठी में विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं. किसी भी प्रकार के बजट की कोई कमी नहीं है. अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज, डायलिसिस व अन्य सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है. इसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जब बीजेपी की सरकार यहां नहीं थी, तब भी मेरा यहां आना-जाना लगा रहता था. हमने अपने आंखों से देखा है कि शासन व प्रशासन के लोग किस तरीके से आम लोगों को धक्के मारकर बाहर निकाल देते थे. आज स्मृति ईरानी दीदी सांसद हैं. वह सबको गले लगाकर चल रहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

एक करोड़ की राशि का चेक भी दिया : जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब असहाय लोगों के मदद के लिए राघव राम सेवा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया. इसके साथ ही एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों गरीबों को दिया गया.

यह भी पढ़ें : अमेठी के लिए राहुल और स्मृति के बीच चुनावी तकरार का आगाज, जानिए क्या है दीवाली गिफ्ट का राज

अमेठी : राघव राम सेवा संस्थान की ओर से स्थानीय रामलीला मैदान में शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया. केंद्रीय मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कार्यक्रम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने भी संबोधित किया. इस दौरान करीब आठ हजार लोगों को कंबल का वितरण किया गया.

आठ हजार जरूरतमंदों को दिया कंबल : शुक्रवार को अमेठी के रामलीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने माता-पिता की स्मृति में राघवराम सेवा संस्थान की ओर से 8000 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरित किया. स्ट्रीट वेंडरों को केंद्रीय मंत्री ने ऋण के साथ छतरी भी वितरित की. योजना का लाभ पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

राघवराम सेवा संस्थान की ओर से कराया गया कार्यक्रम.
राघवराम सेवा संस्थान की ओर से कराया गया कार्यक्रम.

लगातार हो रहा अमेठी का विकास : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जो काम 75 वर्षों में नहीं हुआ, वह हमारी सरकार ने करके दिखाया है. जनता ने जब से स्मृति इरानी को सांसद बनाया है, तब से इन 5 वर्षों में जो काम हुआ है, वह पिछले 75 वर्षों में नहीं हुआ था. लगातार अमेठी में विकास हो रहा है. संसदीय क्षेत्र में जल्द ही बस अड्डों का शिलान्यास किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि आने वालें दिनों में एक-एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा. जल्द ही परिवहन विभाग से काम शुरू हो जाएगा.

चयनित लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया गया.
चयनित लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया गया.

विकास के लिए खुले हैं दरवाजे : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अमेठी में विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं. किसी भी प्रकार के बजट की कोई कमी नहीं है. अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज, डायलिसिस व अन्य सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है. इसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जब बीजेपी की सरकार यहां नहीं थी, तब भी मेरा यहां आना-जाना लगा रहता था. हमने अपने आंखों से देखा है कि शासन व प्रशासन के लोग किस तरीके से आम लोगों को धक्के मारकर बाहर निकाल देते थे. आज स्मृति ईरानी दीदी सांसद हैं. वह सबको गले लगाकर चल रहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

एक करोड़ की राशि का चेक भी दिया : जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब असहाय लोगों के मदद के लिए राघव राम सेवा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया. इसके साथ ही एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों गरीबों को दिया गया.

यह भी पढ़ें : अमेठी के लिए राहुल और स्मृति के बीच चुनावी तकरार का आगाज, जानिए क्या है दीवाली गिफ्ट का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.