ETV Bharat / state

अमेठी में खौफनाक घटना, दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी को जिंदा जलाया

अमेठी में घर में घुसकर दबंगों ने किशोरी को जिंदा जला (Teenager burnt alive in Amethi) दिया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 5:34 PM IST

अमेठी: यूपी में जहां मिशन शक्ति योजना के तहत योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान देने का दावा कर रही है. वहीं, बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी को जिंदा जला दिया. घर वाले जब तक किशोरी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र निवासी की नाबालिग बेटी की बुधवार रात जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोरी का पिता घर के पास बैंक में कुछ काम से गया था. तभी उनका भतीजा दौड़ा-दौड़ा आया और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है. भतीजे के बताते ही किशोरी का पिता घर पहुंचा तो देखा कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जल रही है. कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे हैं. आनन-फानन में वह बेटी को लेकर बाजारशुक्ल सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आसपास की कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा. पिता की तहरीर पर बाजारशुक्ल थाने में फैजान, प्रिंस, जावेद, राम बहादुर यादव और गुफरान समेत तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसओ अविनाश चौहान ने बताया कि पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

अमेठी: यूपी में जहां मिशन शक्ति योजना के तहत योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान देने का दावा कर रही है. वहीं, बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी को जिंदा जला दिया. घर वाले जब तक किशोरी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र निवासी की नाबालिग बेटी की बुधवार रात जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोरी का पिता घर के पास बैंक में कुछ काम से गया था. तभी उनका भतीजा दौड़ा-दौड़ा आया और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है. भतीजे के बताते ही किशोरी का पिता घर पहुंचा तो देखा कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जल रही है. कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे हैं. आनन-फानन में वह बेटी को लेकर बाजारशुक्ल सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आसपास की कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा. पिता की तहरीर पर बाजारशुक्ल थाने में फैजान, प्रिंस, जावेद, राम बहादुर यादव और गुफरान समेत तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसओ अविनाश चौहान ने बताया कि पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

यह भी पढ़ें: हापुड़ में प्रेम संबंध से नाराज परिजनों ने इज्जत की खातिर बेटी को जिंदा जलाया, मां-भाई गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद पेट्रोल डालकर किशोरी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.