अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर गौरीगंज विधानसभा के नंद महर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम को भ्रष्टाचार पर डिबेट करने की चुनौती दी. उन्होंने यहां तक कह डाला कि डिबेट के बाद पीएम देश को मुंह दिखाने के लायक नहीं बचेंगे.
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर राफेल को लेकर कहा कि आप भ्रष्टाचार की बात करते हैं. आप जब और जहां चाहें, बीस मिनट मुझसे डिबेट कर लीजिए. डिबेट में आपको जो कहना है वह कह लीजिए और मुझे जो कहना है वो मुझे कहने दें. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर नरेंद्र मोदी और मेरे बीच डिबेट हो गया तो मैं गारंटी देता हूं कि नरेंद्र मोदी अपना चेहरा हिंदुस्तान को नहीं दिखा पाएंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही राफेल की सच्चाई बाहर निकलेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि, अगर पीएम मोदी सुषमा स्वराज,नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह आदि के साथ मिलकर सरकार चलाते तो मैं इन लोगों से बात करता. इनका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. जेटली,आडवाणी और सुषमा जी समेत वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति सरकार चला रहा है इसलिए उन्हीं से सवाल पूछे जा रहे हैं.