अमेठी: कोरोना वायरस से अमेठी के लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी प्रयासरत दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने अमेठी के लिए 12 हजार सैनिटाइजर पीस, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन की खेप भिजवाई हैं. जिनका वितरण कांग्रेसी शनिवार को लोगों में करते दिखे. इससे पहले भी पंजाब से भेजे गए एक ट्रक में गेंहूं समेत राशन व अन्य खाद्य सामग्रियों को अमेठी भिजवा कर राहुल अमेठी में सक्रियता दिखा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : 29 राज्यों में 3374 लोग संक्रमित, 77 की मौत
बताते चलें कि 2019 लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने मात देकर राहुल की अमेठी से सांसद के रुप में विदाई तय कर दी थी. इसके बावजूद इसके राहुल व प्रियंका लगातार अमेठी से जुड़े रहे. साथ ही संकट के इस दौर में अमेठी वासियों को राहत सामग्री के जरिए संपर्क में बने रहने की उनकी कवायद के रुप में देखा जा सकता है.