ETV Bharat / state

अयोध्या में महाशिवरात्रि से एक दिन पहले उमड़ी 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ - 10 LAKH DEVOTEES GATHERED AYODHYA

महाशिवरात्रि पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होने की संभावना, नागेश्वर नाथ मंदिर से निकाली जाएगी शिव बारात.

ETV Bharat
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 3:52 PM IST

अयोध्या: महाकुंभ में अंतिम स्नान के लिए प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं राम नगरी अयोध्या में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. भक्तजन सुबह 4 बजे से ही सरयू नदी में स्नान कर हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं और कल महाशिवरात्रि के पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की अयोध्या पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए सरयू तट पर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था बनाई गई है. मंदिर प्रशासन की माने तो श्रद्धालु 14 कतार में होकर मंदिर में प्रवेश कर जलाभिषेक कर सकेंगे.

मौनी अमावस्या के बाद महाशिवरात्रि पर्व पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है. इस बार यह पर्व रामनगरी के लिए भी बेहद खास होगा. जब श्री राम की नगरी में भगवान शिव के जयकारे गुंजेंगे. वहीं सरयू नदी के घाट पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर नागेश्वर नाथ से भगवान शिव की अलौकिक शिव बारात भी निकाली जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में भक्ति अबीर, गुलाल और भभूत से खेलते, डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भगवान की आस्था में लीन शिव भक्त सड़कों पर दिखाई देंगे.

एसपी सुरक्षा मधुबन सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर नागेश्वर नाथ मंदिर जोन बनाया गया है. यहां पर एडिशनल एसपी और सीओ समेत अतिरिक्त इंस्पेक्टर को लगाया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रॉप बैरियर को भी लगाया गया है. मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या धाम में मेले को देखते हुए पीएससी, एसएसबी, आरएएफ, के साथ सिविल पुलिस, इसके साथ ही महिला आरक्षी और उप निरीक्षक भी लगे हुए है.

अयोध्या: महाकुंभ में अंतिम स्नान के लिए प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं राम नगरी अयोध्या में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. भक्तजन सुबह 4 बजे से ही सरयू नदी में स्नान कर हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं और कल महाशिवरात्रि के पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की अयोध्या पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए सरयू तट पर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था बनाई गई है. मंदिर प्रशासन की माने तो श्रद्धालु 14 कतार में होकर मंदिर में प्रवेश कर जलाभिषेक कर सकेंगे.

मौनी अमावस्या के बाद महाशिवरात्रि पर्व पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है. इस बार यह पर्व रामनगरी के लिए भी बेहद खास होगा. जब श्री राम की नगरी में भगवान शिव के जयकारे गुंजेंगे. वहीं सरयू नदी के घाट पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर नागेश्वर नाथ से भगवान शिव की अलौकिक शिव बारात भी निकाली जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में भक्ति अबीर, गुलाल और भभूत से खेलते, डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भगवान की आस्था में लीन शिव भक्त सड़कों पर दिखाई देंगे.

एसपी सुरक्षा मधुबन सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर नागेश्वर नाथ मंदिर जोन बनाया गया है. यहां पर एडिशनल एसपी और सीओ समेत अतिरिक्त इंस्पेक्टर को लगाया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रॉप बैरियर को भी लगाया गया है. मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या धाम में मेले को देखते हुए पीएससी, एसएसबी, आरएएफ, के साथ सिविल पुलिस, इसके साथ ही महिला आरक्षी और उप निरीक्षक भी लगे हुए है.

यह भी पढ़ें : महादेव को क्यों बेहद प्रिय है बेलपत्र, महाशिवरात्रि पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधान क्या है जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.