अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. जहां उन्होंने संसदीय क्षेत्र स्थित शक्ति पीठों पर जन कल्याण हेतु पूजन दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अमेठी के रेलवे स्टेशनों का नाम देवी देवताओं और महापुरषों के नाम रखने के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया है. वहीं, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी को नाम बदलने के बजाय अमेठी के विकास लिए पत्र लिखना चाहिए था.
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने आज अहोरवन धाम,हिंगलाजन धाम, दुर्गन धाम शमशेरियन, दुर्गन धाम राघीपुर ,देवीपाटन धाम और कालिकन धाम में दर्शन किया. उन्होंने अमेठी वासियों के कल्याण के लिए मां से प्रार्थना की. माडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज मां के चरणों में अमेठी के सभी सदस्यों के कल्याण एवं बेहतर स्वास्थ के लिए प्रार्थना की है. अमेठी के रेलवे स्टेशनों एवं एयर पोर्ट का नाम स्थानीय देवी देवताओं, संतो एवं महापुरुषों के नाम पर किए जाने के लिए रेल मंत्री और यूपी सरकार से आग्रह है कि मेरे इस आग्रह को स्वीकार किया जाए.
स्टेशनों का नाम बदलने के स्मृति इरानी ने लिखे पत्र: नौ अक्टूवर को स्मृति ईरानी ने जिले के सात रेलवे स्टेशन और एक एयर पोर्ट का नाम बदलने के लिए गृह मंत्री एवं संबंधित विभाग के मंत्रालय को पत्र लिखा था. जिसमे उन्होंने रेलवे स्टेशन मिश्रौली का नामकरण संग्रामपुर स्थित शक्तिपीठ मां कालिकन धाम के नाम पर करने के साथ ही जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, बनी को स्वामी परमहंस धाम, कासिमपुर हाल्ट को कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज को पीढ़ी के बाबा तापेश्वर धाम के नाम पर करने के लिए पत्र लिखा है. इसके साथ ही निहालगंढ को महाराजा बिजली पासी या विरांगना उदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम सिंहपुर स्थित शक्ति पीठ मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुलतानी के नाम पर नामकरण करने के लिए ग्रह मंत्री और रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा था. रेलवे स्टेशन के अलावा फुरसतगंज में एयरपोर्ट का नाम भी बदलने के लिए केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखा है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे पत्र में स्मृति ने फुरसत गंज एयर पोर्ट का नाम गुरु गोरखनाथ या राना बेनी माधव के नाम पर करने की मांग की है.
इसे भी पढ़े-अमेठी में दलित सफाई कर्मी की पिटाई, स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज
अमेठी के समस्याओं के लिए लिखे जाते पत्र: स्मृति ईरानी द्वारा लिखे गए पत्र पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पलट वार करते हुए कहा कि 'अमेठी स्टेशनों का नाम बदलने के लिए जो आपने पत्र लिखा है, उससे लोगों के अंदर नाराजगी है. लोगों को एक मंत्री और सांसद के रूप में आपसे एक उम्मीद थी कि आप अमेठी के विकास के लिए पत्र लिखती. आपने जो देवी देवताओं का नाम बोर्ड में लिखवाने के लिए जो चिट्ठी लिखी है, उन देवी देवताओं की हम पूजा करते हैं. देवी देवता लोगों के दिलों में बसते है. बोर्ड में नाम लिखवाने से उनका सम्मान नहीं बढ़ेगा. यदि आपको चिट्ठी लिखना ही थी, तो अमेठी के समस्याओं के लिए पत्र लिखती.
यह भी पढ़े-स्मृति ईरानी की कोशिश से इंटरसिटी और कटरा एक्सप्रेस का अमेठी में हुआ ठहराव