अमेठी: तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के साथ अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के अमेठी दौरे को लेकर चल रही तैयारियों और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
बता दें आगामी तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एके-103 असाल्ट राइफल का उद्घाटन करेंगे. वहीं कौहार स्थित सम्राट साईकल मैदान में जनसभा को संबोधित कर अमेठी को करोड़ों की सौगात भी देंगे. इसी दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और प्रभारी मंत्री मोहशीन रजा ने अमेठी का दौरा किया.
इस दौरान सीएम योगी ने सभी तैयारियों का जायजा लिया. वहीं पार्टी के पदाधिकारियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.