अमेठी: जिले में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए. मारपीट में 18 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया. एक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे उम्मेद खान दुलारी नगर में बच्चों की मामूली बात को लेकर देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए. शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों की ओर से एक महिला सहित 18 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शख्स को मुख्यालय गौरीगंज स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
इसे भी पढ़े-पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, बंद घर से उड़ाए थे लाखों रुपये
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए और दोनों पक्षों से नौ-नौ लोग घायल हो गए. डॉक्टरों के चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत पता चला है कि कोई भी विशेष रूप से गंभीर स्थिति में नहीं है. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप