ETV Bharat / state

अमेठी: बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 18 घायल - Amethi sticks were showered on two sides

अमेठी में बच्चों के विवाद में बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें 18 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.

etv bharat
बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 2:34 PM IST

अमेठी: जिले में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए. मारपीट में 18 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया. एक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे उम्मेद खान दुलारी नगर में बच्चों की मामूली बात को लेकर देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए. शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों की ओर से एक महिला सहित 18 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शख्स को मुख्यालय गौरीगंज स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

बच्चों के विवाद में हुए खूनी संघर्ष के बारे में जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़े-पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, बंद घर से उड़ाए थे लाखों रुपये

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए और दोनों पक्षों से नौ-नौ लोग घायल हो गए. डॉक्टरों के चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत पता चला है कि कोई भी विशेष रूप से गंभीर स्थिति में नहीं है. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


अमेठी: जिले में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए. मारपीट में 18 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया. एक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे उम्मेद खान दुलारी नगर में बच्चों की मामूली बात को लेकर देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए. शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों की ओर से एक महिला सहित 18 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शख्स को मुख्यालय गौरीगंज स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

बच्चों के विवाद में हुए खूनी संघर्ष के बारे में जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़े-पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, बंद घर से उड़ाए थे लाखों रुपये

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए और दोनों पक्षों से नौ-नौ लोग घायल हो गए. डॉक्टरों के चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत पता चला है कि कोई भी विशेष रूप से गंभीर स्थिति में नहीं है. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.