ETV Bharat / state

अमेठी: पीएम मोदी के आह्वान पर दीये जलाने की तैयारी, भाजपा नेता ने गरीबों को राशन के साथ बांटी मोमबत्तियां - अमेठी लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे घरों की लाइटें बंद कर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीपक, टार्च, जलाए जाने की तैयारी है. इसके लिए भाजपा के जिला मंत्री अतुल सिंह ने गरीबों को राशन के साथ मोमबत्तियां बांटी.

भाजपा जिला मंत्री ने गरीबों को राशन के साथ मोमबत्तियां बांटी.
भाजपा जिला मंत्री ने गरीबों को राशन के साथ मोमबत्तियां बांटी.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 2:40 PM IST

अमेठी: लॉकडाउन का आज 12वां दिन है और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल यानी रविवार रात में 9 बजे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीपक, टार्च, जलाएं.

अमेठी समाचार
भाजपा जिला मंत्री ने गरीबों को राशन के साथ मोमबत्तियां बांटी.

इसी को देखते हुए अमेठी में भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रों में भ्रमण कर गरीब और मजदूर लोगों को राशन, सब्जी और मोमबत्ती वितरित किया, जिससे लोग अपने घर में रहकर मोमबत्ती जलाएं और ये संदेश दें कि इस संकट के दौर में वे देश के साथ हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि भाजापा जिला मंत्री अतुल सिंह आए थे और उन्होंने लोगों को राशन, सब्जी और मोमबत्ती वितरित किया. उन्होंने कहा कि आज रात में 9 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर इन मोमबत्तियों को जलाना है और ये दिखाना है कि इस संकट की घड़ी में हम सब देश के साथ हैं.

भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे पूरे देश में लोग दीये, मोमबत्तियां आदि जलाएंगे. ऐसे में गरीबों को राशन, सब्जी के साथ-साथ मोमबत्तियां वितरित की गई, ताकि ये लोग भी प्रकाश जलाकर देश की एकता का संदेश दे सकें. अतुल सिंह ने बताया कि पूरा देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रकाश जलाकर हम ये संदेश देंगे कि हम सब भारतवासी एक हैं और ऐसे समय में हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- अमेठी: खाना लेकर लौट रहे ट्रैफिक सिपाही को पुलिस ने पीटा

अमेठी: लॉकडाउन का आज 12वां दिन है और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल यानी रविवार रात में 9 बजे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीपक, टार्च, जलाएं.

अमेठी समाचार
भाजपा जिला मंत्री ने गरीबों को राशन के साथ मोमबत्तियां बांटी.

इसी को देखते हुए अमेठी में भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रों में भ्रमण कर गरीब और मजदूर लोगों को राशन, सब्जी और मोमबत्ती वितरित किया, जिससे लोग अपने घर में रहकर मोमबत्ती जलाएं और ये संदेश दें कि इस संकट के दौर में वे देश के साथ हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि भाजापा जिला मंत्री अतुल सिंह आए थे और उन्होंने लोगों को राशन, सब्जी और मोमबत्ती वितरित किया. उन्होंने कहा कि आज रात में 9 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर इन मोमबत्तियों को जलाना है और ये दिखाना है कि इस संकट की घड़ी में हम सब देश के साथ हैं.

भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे पूरे देश में लोग दीये, मोमबत्तियां आदि जलाएंगे. ऐसे में गरीबों को राशन, सब्जी के साथ-साथ मोमबत्तियां वितरित की गई, ताकि ये लोग भी प्रकाश जलाकर देश की एकता का संदेश दे सकें. अतुल सिंह ने बताया कि पूरा देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रकाश जलाकर हम ये संदेश देंगे कि हम सब भारतवासी एक हैं और ऐसे समय में हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- अमेठी: खाना लेकर लौट रहे ट्रैफिक सिपाही को पुलिस ने पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.