ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

अमेठी की जगदीशपुर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और कारतूस बरामद किए गए हैं.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:04 PM IST

अमेठी : जिले की जगदीशपुर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक अवैध शस्त्र, एक अवैध तमंचा, कारतूस बनाने और भरने की मशीन, भारी मात्रा में छर्रे, बारूद, रांगा के साथ भारी मात्रा में खोखे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किए असलहे

ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों को चलाने वाले और इनकी खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जगदीशपुर पुलिस ने कस्बा स्थित शांति मार्केट के एक मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर सोहराब अली और रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में रियासत अली ने बताया कि वे लोग सामान लाकर बरामद मशीन और उपकरणों से अवैध हथियार तैयार कर बेच देते हैं. उनका साथी सोहराब कारतूस बेचने में मदद करता है. वे खराब तमंचे और बंदूक की मरम्मत भी करते हैं.

एक आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया इन अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. इनमें से एक अभियुक्त के खिलाफ पहले भी एक मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अमेठी : जिले की जगदीशपुर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक अवैध शस्त्र, एक अवैध तमंचा, कारतूस बनाने और भरने की मशीन, भारी मात्रा में छर्रे, बारूद, रांगा के साथ भारी मात्रा में खोखे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किए असलहे

ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों को चलाने वाले और इनकी खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जगदीशपुर पुलिस ने कस्बा स्थित शांति मार्केट के एक मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर सोहराब अली और रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में रियासत अली ने बताया कि वे लोग सामान लाकर बरामद मशीन और उपकरणों से अवैध हथियार तैयार कर बेच देते हैं. उनका साथी सोहराब कारतूस बेचने में मदद करता है. वे खराब तमंचे और बंदूक की मरम्मत भी करते हैं.

एक आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया इन अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. इनमें से एक अभियुक्त के खिलाफ पहले भी एक मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.