ETV Bharat / state

विवादित बयान देने के मामले में AAP MLA सोमनाथ भारती गिरफ्तार - आव पार्टी विधायक शोमनाथ भारती रायबरेली में गिरफ्तार

विवादित बयान देने के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता की बैठक में यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर विवादित बयान दिया था.

यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर आप पार्टी विधायक  सोमनाथ भारती ने दिया था विवादित बयान.
यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने दिया था विवादित बयान.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 6:41 PM IST

अमेठी: यूपी के सरकारी अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार किया. बीते शनिवार को अमेठी में कार्यकर्ता बैठक में उन्होंने यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर जगदीशपुर कोतवाली में आप विधायक के खिलाफ धारा 505 और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती का विवादित बयान.

जगदीशपुर पुलिस सोमनाथ भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी के लिए रवाना हो चुकी है. शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने आए सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया था. आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद रायबरेली से ही आप कार्यकर्तओं की गाड़ियों का काफिला पुलिस के पीछे लगा है. बता दें कि सोमनाथ भारती ने कहा था कि यूपी के सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.

धारा 505

अगर कोई व्यक्ति कोई झूठा बयान, अफवाह आदि फैलाता है, जिससे तनाव फैलता है. ऐसे मामले में इस धारा के तहत तीन साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है.

धारा 153 (ए)

आईपीसी की धारा 153 (ए) उन लोगों पर लगाई जाती है, जो धर्म, भाषा, नस्ल आदि के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं. इस धारा के तहत 3 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है. अगर यहीं अपराध किसी धार्मिक स्थल पर किया जाए, तो 5 साल तक की सजा और जुर्माना लगाए जा सकता है.

अमेठी: यूपी के सरकारी अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार किया. बीते शनिवार को अमेठी में कार्यकर्ता बैठक में उन्होंने यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर जगदीशपुर कोतवाली में आप विधायक के खिलाफ धारा 505 और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती का विवादित बयान.

जगदीशपुर पुलिस सोमनाथ भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी के लिए रवाना हो चुकी है. शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने आए सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया था. आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद रायबरेली से ही आप कार्यकर्तओं की गाड़ियों का काफिला पुलिस के पीछे लगा है. बता दें कि सोमनाथ भारती ने कहा था कि यूपी के सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.

धारा 505

अगर कोई व्यक्ति कोई झूठा बयान, अफवाह आदि फैलाता है, जिससे तनाव फैलता है. ऐसे मामले में इस धारा के तहत तीन साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है.

धारा 153 (ए)

आईपीसी की धारा 153 (ए) उन लोगों पर लगाई जाती है, जो धर्म, भाषा, नस्ल आदि के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं. इस धारा के तहत 3 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है. अगर यहीं अपराध किसी धार्मिक स्थल पर किया जाए, तो 5 साल तक की सजा और जुर्माना लगाए जा सकता है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.