अमेठी: जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर जिला मैजिस्ट्रेट ने आठ अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. साथ ही इन अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है.
जिले में गुण्डा राज से कई क्षेत्रों में भय व्याप्त है. इन अपराधियों के विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने या साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है. ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए अपर जिला मैजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की और इन्हें 6 माह के लिए जिले से निष्कासित कर दिया.
इनको किया गया जिला बदर
अपर जिला मैजिस्ट्रेट ने जिन 8 गुण्डों को जिला बदर किया है. इनमें विपिन सिंह निवासी शीतलाबक्स का पुरवा मजरे फूलपुर थाना संग्रामपुर, शेर बहादुर निवासी ग्राम पुरे सिक्का मजरे उड़वा थाना जायस, शहजाद उर्फ टिडी निवासी ग्राम मकदूपुर कला थाना बाजार शुकुल, मैकूलाल उर्फ मक्कू निवासी ग्राम ढडरूवा मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज, मोहम्मद आरिफ निवासी पुरे मोहम्मद नेवाज थाना मुसाफिरखाना, अल्ताफ उर्फ छोट्टन निवासी भद्दौर थाना मुसाफिरखाना, अरविंद कुमार गिरी निवासी पुरे गोसाई मजरे पलिया पश्चिम थाना कमरौली, रविंद्र कुमार गिरी निवासी पुरे गोसाई मजरे पलिया पश्चिम थाना कमरौली जिला अमेठी के नाम सम्मिलित हैं.
साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी असामाजिक तत्व ने लोकशांति और लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने के निर्देश हैं.