ETV Bharat / state

अमेठी में 250 लोगों से धोखाधड़ी, 80 लाख लेकर फुर्र हुई चिटफंड कंपनी - 250 people cheated in Amethi

अमेठी में एक चिटफंड कंपनी ने लगभग 250 लोगों को चूना लगाते 80 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. पीड़ितों की शिकायत पर स्थानीय थाने में चिटफंड कंपनी समेत 14 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अब मामले की विवेचना में जुट गई है.

चिटफंड कंपनी
चिटफंड कंपनी
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:48 AM IST

अमेठी: जनपद में चिटफंड कंपनी द्वारा लगभग 80 लाख के फ्रॉड का मामला सामने आया है. जिसमें सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई द्वारा बचत की गई राशि को प्रेस्टिज नामक कंपनी डकार कर फुर्र हो गई. पीड़ितों की शिकायत पर स्थानीय थाने में चिटफंड कंपनी समेत 14 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अब मामले की विवेचना में जुट गई है. वही पीड़ितों ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पीड़ित शिवपूजन सिंह के अनुसार प्रेस्टीज डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में क्षेत्र के करीब 250 लोगों का पैसा जमा हुआ था. उन्होंने बताया कि लगभग 80 लाख रुपये आम लोगों द्वारा जमा किया गया था.

जानकारी देते पीड़ित.

एक पीड़ित ने बताया कि हम लोगों का पैसा लेकर कंपनी भाग गई है. इसकी शिकायत हमने मुख्यमंत्री पोर्टल और जिले के एसपी से किया था. थाने पर भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है.

इसी क्रम में पीड़िता सुशीला पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गापुर रोड पर एक बैंक आई थी. जिसमें हम लोगों ने एजेंट रामकुमार के माध्यम से पैसा जमा किया था. अब जब भुगतान पाने की बारी आई तो बैंक भाग गई. मेरे द्वारा करीब 5 लाख रुपए जमा कराए गए थे. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने पैसा जमा किया है, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है.

लोगों का आरोप है कि बहुत से लोग बीमार है पैसे के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. कंपनी के मालिक व अन्य कर्मचारियों का कोई पता नहीं है. लोगों का आरोप है कि कंपनी का चेयरमैन राजीव शर्मा का मोबाइल नंबर पर फोन मिलाने पर उससे बात नहीं होती है. विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इसी कंपनी का एक डायरेक्टर चिटफंड कंपनी की जालसाजी और धोखाधड़ी में जेल जा चुका है. मैनेजिंग डायरेक्टर चेयरमैन अपना पता नहीं बताते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि उपरोक्त मालिक गुंडों को लाकर धमका कर जान से मारने की धमकी देता है. बोलता है कि आप लोग कार्रवाई करेंगे तो ऐसा इंतजाम किया जाएगा कि जिंदगी जीने के लिए भीख मांगोगे.

फिलहाल दर्जनभर से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.दरअसल, जिले में ये कोई नया मामला नहीं है. आए दिन चिटफंड कंपनियां आती है और भोली भाली जनता से कम समय में अधिक ब्याज देने का वादा कर पैसा जमा कराती हैं. जब भुगतान के समय आता है तो फुर्र हो जाती हैं.

इसे भी पढे़ं- PACL chit fund scam: सीबीआई ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

अमेठी: जनपद में चिटफंड कंपनी द्वारा लगभग 80 लाख के फ्रॉड का मामला सामने आया है. जिसमें सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई द्वारा बचत की गई राशि को प्रेस्टिज नामक कंपनी डकार कर फुर्र हो गई. पीड़ितों की शिकायत पर स्थानीय थाने में चिटफंड कंपनी समेत 14 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अब मामले की विवेचना में जुट गई है. वही पीड़ितों ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पीड़ित शिवपूजन सिंह के अनुसार प्रेस्टीज डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में क्षेत्र के करीब 250 लोगों का पैसा जमा हुआ था. उन्होंने बताया कि लगभग 80 लाख रुपये आम लोगों द्वारा जमा किया गया था.

जानकारी देते पीड़ित.

एक पीड़ित ने बताया कि हम लोगों का पैसा लेकर कंपनी भाग गई है. इसकी शिकायत हमने मुख्यमंत्री पोर्टल और जिले के एसपी से किया था. थाने पर भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है.

इसी क्रम में पीड़िता सुशीला पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गापुर रोड पर एक बैंक आई थी. जिसमें हम लोगों ने एजेंट रामकुमार के माध्यम से पैसा जमा किया था. अब जब भुगतान पाने की बारी आई तो बैंक भाग गई. मेरे द्वारा करीब 5 लाख रुपए जमा कराए गए थे. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने पैसा जमा किया है, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है.

लोगों का आरोप है कि बहुत से लोग बीमार है पैसे के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. कंपनी के मालिक व अन्य कर्मचारियों का कोई पता नहीं है. लोगों का आरोप है कि कंपनी का चेयरमैन राजीव शर्मा का मोबाइल नंबर पर फोन मिलाने पर उससे बात नहीं होती है. विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इसी कंपनी का एक डायरेक्टर चिटफंड कंपनी की जालसाजी और धोखाधड़ी में जेल जा चुका है. मैनेजिंग डायरेक्टर चेयरमैन अपना पता नहीं बताते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि उपरोक्त मालिक गुंडों को लाकर धमका कर जान से मारने की धमकी देता है. बोलता है कि आप लोग कार्रवाई करेंगे तो ऐसा इंतजाम किया जाएगा कि जिंदगी जीने के लिए भीख मांगोगे.

फिलहाल दर्जनभर से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.दरअसल, जिले में ये कोई नया मामला नहीं है. आए दिन चिटफंड कंपनियां आती है और भोली भाली जनता से कम समय में अधिक ब्याज देने का वादा कर पैसा जमा कराती हैं. जब भुगतान के समय आता है तो फुर्र हो जाती हैं.

इसे भी पढे़ं- PACL chit fund scam: सीबीआई ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.