अमेठी: जिले में 9 से 12 अगस्त के बीच भेजे गए सैंपल में से बुधवार को 865 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 816 लोग निगेटिव पाए गए हैं. जबकि 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बुधवार को 11 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 243 हो गई है. जबकि जिले में अबतक 491 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
जनपद में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन ने बताया कि बीते दिनों इन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इस दौरान ज़्यादातर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि बहुत कम ही लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है.
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 736 पहुंच गई है. जिले में मरीजों की रिकवरी काफी तेजी से हो रही थी कि अचानक फिर कोरोना बम फ़ूट गया. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.