अंबेडकरनगर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है. ईटीवी भारत की टीम ने बसपा सरकार में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री रह चुके कटेहरी विधायक लालजी वर्मा से प्रदेश के सियासी समीकरणों और चुनावी मुद्दों को लेकर विशेष बातचीत की. लालजी वर्मा बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे थे और प्रदेश की सियासत में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं लेकिन अब वो आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के राह का कांटा बन गए हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि इस समय मुद्दों की कमी नहीं है. युवा और किसान परेशान हैं. बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर रोक नहीं लगा पा रही है. कटेहरी विधायक लालजी वर्मा में कहा कि 35 साल की राजनीति में हमने हमेशा इस जिले के विकास पर ध्यान दिया. सरकार में रहते हुए मेडिकल कॉलेज यहां बनवाया लेकिन अभी विकास के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है.
कोविड महामारी के बावजूद विपक्ष में रहते हुए हमने अपने चुनावी क्षेत्र कटेहरी में सड़कों और नाली निर्माण पर विशेष ध्यान दिया. कटेहरी विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि अपराध मुक्त प्रशासन का भाजपा का दावा झूठा है. पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है. किसान आंदोलित हैं. हमारा लक्ष्य है कि भाजपा को सरकार से बाहर किया जाए और सर्व समाज के साथ एक विकास करने वाली सरकार की स्थापना हो. भाजपा के हिंदुत्व कार्ड पर उन्होंने कहा कि जनता निपटेगी और जनता हर चीज से निपटने में सक्षम है.