अंबेडकर नगर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए टांडा विकास खण्ड ग्राम बिहरई के ग्रामीणों ने कोरोना से लड़ने की एक अनोखी पहल शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने गांव में आने वाले हर रास्ते को बांस और बल्ली लगाकर सील कर दिया है. गांव में न आने का बैनर भी टांग दिया गया है. कोई गांव में घुस न सके इसके लिए गांव के युवा लाठी लेकर पहरा दे रहे हैं.
कोरोना के चलते गांव के लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. गांव की एक टीम गलियों की निगरानी कर रही है. रिश्तेदारों और दोस्तों को भी गांव में आने से रोक दिया गया है. गलियों की सफाई हो रही है. ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित न हो इसके लिए ग्रामीण आपस में ही जरूरी सामानों का आदान प्रदान कर रहे हैं. यदि बाजार जाने की नौबत आई तो एक-दो लोग जाकर पूरे गांव का सामान ला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव
ग्रामीणों का कहना है कि हम सब कोरोना से लड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं. अभी 48 घण्टे तक इसी तरह से रहेगा. आगे जैसे हालात होंगे, उसका निर्णय होगा. गांव में कोई छिपकर न आ-जा सके, इसके लिए हर रास्ते पर दो-दो वालंटियर लगाए गए हैं.