अंबेडकरनगर: जिले में UPSRTC की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार दो पुलिसकर्मियों को रौंद दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए. इसमें एक पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां मकबूल नाम के पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
गुरुवार देर रात्रि दो कांस्टेबल मकबूल और अवनीश मोटरसाइकिल से एकलव्य स्टेडियम में ड्यूटी करने जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस दोनों को रौंदते हुए निकल गई. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मकबूल की हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अवनीश का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दो कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी ये दुर्घटना हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए. एक की हालत नाजुक है, जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- संत कबीर नगर: रोटरी क्लब ने महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित