अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय से गुजरे NH 232 का आवागमन बृहस्पतिवार की रात बन्द कर दिया गया. इससे पूरे नगर की ट्रैफिक व्यस्था ध्वस्त हो गई. NH 232 पर मालीपुर क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर पर आवागमन रोकने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. वहीं एनएचआई के जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. कहा जा रहा है कि पुल की टेस्टिंग के लिए आवागमन रोका गया है.
यात्रियों को हो रही समस्या
- मालीपुर क्रॉसिंग के फ्लाईओवर पर आवागमन रोका गया है.
- फ्लाईओवर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है.
- मार्ग बंद होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- तर्क दिया जा रहा है कि मार्ग बंद कर विभाग पुल की टेस्टिंग कर रहा है.
- बताया जा रहा है कि अगले 36 घंटे तक यह मार्ग बंद रहेगा.
कल शाम को अचानक इस फ्लाईओवर पर आवागमन रोक दिया गया. इस बारे में पहले से कोई सूचना भी नहीं दी गई थी. मार्ग बंद करने से शहर में समस्या बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि पुल की टेस्टिंग होगी.
-विनोद कुमार, यात्री
इसे भी पढ़ें- एलन क्लब को बंद करने पर भड़के मेंबर, कहा- नहीं खुला तो देंगे धरना