ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर:सज धज कर दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार,दरवाजे से दूल्हे संग भाग गई बारात - etv bharat up news

अंबेडकरनगर में शादी के दौरान द्वार पूजा के लिए बराता लड़की के घर जा रही थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशी मातम में बदल गई और चारो तरफ भगदड़ मच गई. दूल्हा बराती संग फरार हो गया.

etv bharat
शादी की खुशियां मातम में बदली
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:33 PM IST

अंबेडकरनगर: दिल में जिंदगी के हसीन सपने संजोए शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के ख्वाबों पर एक झटके में पानी फिर गया.दुल्हन हाथ में मेंहदी सजाए दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हा बराती संग भाग गया.शराब के नशे ने ऐसा कमाल दिखाया कि खुशियां मातम में बदल गई.

मामला सम्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलाई कल्याणपुर का है. उक्त गांव निवासी बलई के पुत्री की शादी इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहरा निवासी जय गोविंद पुत्र मनीराम से तय हुई थी. बीते रविवार को शादी के लिए बराता आई थी ,चारो तरफ खुशी का माहौल था,द्वार पूजा के लिए बराता लड़की के घर जा रही थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशी मातम में बदल गई और चारो तरफ भगदड़ मच गई. दूल्हा बराती संग फरार हो गया.

एसपी आलोक प्रियदर्शी घटना की जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-गोरखपुर जोन में बढ़ रही प्रेमी संग फरार होने की घटना, पुलिस के लिए वर्क आउट बना सिरदर्द

शराब बना रोड़ा,मातम में बदली खुशी

शादी की खुशियों को मातम में बदलने में शराब वजह बनी.नशे की लत ने जहां दो दो परिवारों की खुशियों को खत्म कर दिया, वहीं एक युवक की जान भी ले ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वार पूजा के समय कुछ बराती एक हैंड पंप पर शराब पी रहे थे. ग्रह स्वामी ने जब घर के सामने बैठ कर शराब पीने से मना किया तो विवाद शुरू हो गया.आक्रोश में आकर बारातियों ने युवक की पिटाई कर दी.हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश बेकाबू हो गया और दोबारा ग्रामीणों और बारातियों में मार पीट शुरू हो गई, जिसमे दोनो पक्ष के तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. इस मारपीट में हुए घायल लोगो को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.विवाद होने के बाद बराती दूल्हे संग भाग खड़े हुए.एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अंबेडकरनगर: दिल में जिंदगी के हसीन सपने संजोए शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के ख्वाबों पर एक झटके में पानी फिर गया.दुल्हन हाथ में मेंहदी सजाए दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हा बराती संग भाग गया.शराब के नशे ने ऐसा कमाल दिखाया कि खुशियां मातम में बदल गई.

मामला सम्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलाई कल्याणपुर का है. उक्त गांव निवासी बलई के पुत्री की शादी इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहरा निवासी जय गोविंद पुत्र मनीराम से तय हुई थी. बीते रविवार को शादी के लिए बराता आई थी ,चारो तरफ खुशी का माहौल था,द्वार पूजा के लिए बराता लड़की के घर जा रही थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशी मातम में बदल गई और चारो तरफ भगदड़ मच गई. दूल्हा बराती संग फरार हो गया.

एसपी आलोक प्रियदर्शी घटना की जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-गोरखपुर जोन में बढ़ रही प्रेमी संग फरार होने की घटना, पुलिस के लिए वर्क आउट बना सिरदर्द

शराब बना रोड़ा,मातम में बदली खुशी

शादी की खुशियों को मातम में बदलने में शराब वजह बनी.नशे की लत ने जहां दो दो परिवारों की खुशियों को खत्म कर दिया, वहीं एक युवक की जान भी ले ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वार पूजा के समय कुछ बराती एक हैंड पंप पर शराब पी रहे थे. ग्रह स्वामी ने जब घर के सामने बैठ कर शराब पीने से मना किया तो विवाद शुरू हो गया.आक्रोश में आकर बारातियों ने युवक की पिटाई कर दी.हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश बेकाबू हो गया और दोबारा ग्रामीणों और बारातियों में मार पीट शुरू हो गई, जिसमे दोनो पक्ष के तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. इस मारपीट में हुए घायल लोगो को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.विवाद होने के बाद बराती दूल्हे संग भाग खड़े हुए.एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.